
आज शुक्ल चतुर्दशी का विशेष संयोग बैकुंठ चतुर्दशी, मणिकर्णिका स्नान और कार्तिक चौमासी चौदस जैसे धार्मिक अवसरों के साथ आया है। इन पुण्य तिथियों पर आत्मनिरीक्षण और दान-पुण्य का विशेष महत्व है। चंद्रमा के मेष में होने से मन में खिंचाव रहेगा, लेकिन यह समय अपने नजरिए और निर्णयों को परखने का भी है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?
तुला राशि की महिलाएं आज रिश्तों में दो टूक बोलना चाहेंगी, जिससे कुछ गलतफहमियां भी जन्म ले सकती हैं। जीवनसाथी से जुड़े मामलों में किसी तीसरे की राय लेने से बचें। बैकुंठ चतुर्दशी के पुण्य प्रभाव के चलते पारिवारिक पूजा-पाठ से थोड़ी राहत मिलेगी। अविवाहित महिलाओं के लिए दिन उत्साहपूर्ण रहेगा, खासकर अगर वे किसी नए संपर्क की शुरुआत कर रही हैं। एक पुराना परिचित दोबारा संपर्क कर सकता है, लेकिन जल्दबाजी से बचना होगा।
उपाय: घर के मंदिर में कपूर जलाकर उसमें गुलाब की कुछ पंखुड़ियां डालें और प्रार्थना करें।

तुला राशि की महिलाएं कार्यक्षेत्र में आज अपेक्षित परिणाम न मिलने से थोड़ा असहज अनुभव कर सकती हैं। जो महिलाएं नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें आज इंटरव्यू या ऑफर के संकेत मिल सकते हैं, लेकिन तिथि विशेष के कारण निर्णय लेने में देरी हो सकती है। कार्यरत महिलाओं को टीम से तालमेल बैठाने में मुश्किल हो सकती है, खासकर जब बात समय-सीमा की हो। बिजनेस करने वाली महिलाओं को किसी महिला क्लाइंट या सहयोग से कुछ लाभ मिल सकता है।
उपाय: नीले रंग का रूमाल अपने पास रखें और किसी अनजान को नमक दान करें।
तुला राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन वित्तीय मोर्चे पर थोड़ा सतर्क रहने वाला है। घर के किसी सदस्य की अचानक ज़रूरत खर्च बढ़ा सकती है। निवेश या बीमा जैसे मामलों को अगले सप्ताह तक टालना फायदेमंद रहेगा। किसी पुराने भुगतान की रिकवरी हो सकती है, लेकिन पूरी राशि न मिलने की संभावना है। महिलाओं को ऑनलाइन खरीदारी करते समय दो बार सोचने की सलाह है। धार्मिक आयोजन में खर्च संभव है, जिससे बजट थोड़ा खिंच सकता है।
उपाय: शाम को किसी गरीब को मीठे चावल और इलायची का दान करें।
तुला राशि की महिलाओं को आज पलकें यानी आंखों की त्वचा में सूजन महसूस हो सकती है। यह देर रात तक स्क्रीन देखने या नींद पूरी न होने का असर हो सकता है। गुलाब जल में भिगोई रुई से आंखों पर सेंक देना आरामदायक रहेगा। बाहर की धूल-मिट्टी से आंखों को बचाएं। मोबाइल का उपयोग सीमित करें और दोपहर में आंखें बंद कर 10 मिनट आराम करें।
उपाय: चांदी के बर्तन में रखा पानी पिएं और आंखों में त्रिफला जल के छींटे दें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।