
आज चांद सुबह 09:12 बजे तक मकर राशि में उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में रहेगा और उसके बाद श्रवण नक्षत्र में प्रवेश करेगा। दशमी तिथि और शुक्रमा योग के चलते आज का दिन रिश्तों और काम दोनों में गहराई से सोचने और सही फैसले लेने का संदेश दे रहा है। सुबह का समय ठहराव और ठोस कदमों का होगा जबकि दोपहर के बाद हालात थोड़े तेज़ और परिणाम मुखी होंगे। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?
तुला राशि की महिलाएं लव और रिश्तों में आज अपनों की बातों को सुनने और समझने पर जोर देंगी। साथी से बातचीत में कोई ऐसी लाइन सामने आ सकती है जिसे पहले नजरअंदाज किया गया था लेकिन आज वही आपकी सोच बदल देगी। परिवार में किसी बुजुर्ग का सुझाव आपके लिए बेहद कारगर रहेगा और छोटे भाई-बहन के साथ तालमेल सुधारने का मौका भी मिल सकता है। किसी दोस्त के साथ पुराने मुद्दे पर दिल खोलकर चर्चा होगी और रिश्तों में नई परत जुड़ सकती है।
तुला राशि की महिलाएं करियर के मामले में आज डीप वर्क के लिए उपयुक्त समय पाएंगी। सुबह के स्लॉट में बिना किसी व्यवधान के अपने अधूरे काम पूरे कर सकती हैं। किसी रिपोर्ट या प्रोजेक्ट पर काम करते हुए एक नया तरीका अपनाने का विचार आपके लिए आगे का रास्ता साफ करेगा। ऑफिस में सहकर्मी से जुड़ा कोई तनावपूर्ण विषय आज खत्म हो सकता है। बॉस या सीनियर आपके काम की बारीकी देखकर प्रभावित होंगे और आने वाले समय में नई जिम्मेदारी मिलने के संकेत हैं।

तुला राशि की महिलाएं पैसों के मामले में आज सोच-समझकर ही आगे बढ़ें। खर्च के मामले में यह तय करना होगा कि किस पर पैसा लगाना सही रहेगा और किसे टाल देना बेहतर होगा। दिन के दूसरे हिस्से में अचानक कोई ऐसा ऑफर आ सकता है जो पहली नज़र में अच्छा लगे लेकिन उस पर तुरंत भरोसा करना ठीक नहीं होगा। बचत और निवेश के लिहाज से यह दिन रिस्क लेने के बजाय स्टेबल रहने का है। किसी पुराने कर्ज की किस्त चुकाने या बजट की समीक्षा करने से भी राहत मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें: Tula Rashifal October 2025: इस नए महीने में बढ़ेगा आपका सामजिक स्तर, तुला राशि वाले जानें अपना हाल
तुला राशि की महिलाएं सेहत को लेकर आज अपने शरीर के संकेतों को नजरअंदाज न करें। घुटनों पर दबाव बढ़ सकता है, इसलिए लंबे समय तक बैठे रहने से बचें। आज आपके लिए तैराकी या साइकिलिंग सबसे अच्छे व्यायाम साबित हो सकते हैं, क्योंकि यह आपके जोड़ और मांसपेशियों दोनों के लिए सही रहेंगे। खाने में बहुत ठंडा और मीठा ज्यादा लेने से गले में तकलीफ या वजन बढ़ने की दिक्कत हो सकती है।
मेष राशि की महिलाएं आज सुबह तांबे के लोटे में जल भरकर तुलसी को चढ़ाएं और दिन की शुरुआत करें। इससे पूरे दिन मन शांत रहेगा और काम में रुकावट कम होंगी। आज का लकी कलर पीला रहेगा और लकी नंबर 3 आपके लिए शुभ संकेत लाएगा।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।