Gemini weekly horoscope

Mithun Saptahik Rashifal 22 to 28 September: जिम्मेदारी और कोशिश से मिलेगी तरक्की, मिथुन राशि वाली महिलाएं जानें कैसा रहेगा पूरा सप्ताह

मिथुन राशि वाली महिलाओं को इस सप्ताह ऑफिस में किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआती रूपरेखा बनाने की जिम्मेदारी मिलेगी। वहीं अविवाहित महिलाओं को किसी यात्रा के दौरान नए परिचय की संभावना है। परिवार में छोटे भाई-बहनों से जुड़ाव बढ़ेगा और उनसे किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर सहयोग मिलेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi से जानें सप्ताह सेहत के मामले में कैसा रहेगा-
Astrozindagi
Updated:- 2025-09-19, 11:07 IST

Gemini Weekly Horoscope: इस सप्ताह मिथुन राशि की महिलाओं के लिए ग्रहों की स्थिति सामाजिक जीवन और कामकाज में सहयोग और योजनाओं के संकेत दे रही है। चंद्रमा 24 सितम्बर तक कन्या में, फिर 26 सितम्बर तक तुला और उसके बाद 28 सितम्बर तक वृश्चिक में रहेगा। शुक्र सिंह में, मंगल तुला में, सूर्य कन्या में, गुरु मिथुन में, शनि मीन में, बुध कन्या में, राहु कुंभ और केतु सिंह में स्थित हैं। इन ग्रह योगों का असर मिथुन राशि की महिलाओं को इस सप्ताह मित्रों के सहयोग और कार्यक्षेत्र में नए अवसरों पर दिखाई देगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का इस सप्ताह का राशिफल?

मिथुन राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

Weekly love horoscope Gemini female

प्रेम और रिश्तों में मिथुन राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह उत्साहजनक साबित होगा। अविवाहित महिलाओं को इस सप्ताह किसी यात्रा के दौरान नए परिचय की संभावना है। विवाहित या कमिटेड महिलाओं को सप्ताह के अंत में साथी की ओर से किसी सरप्राइज प्लान का अनुभव होगा, जो रिश्ते में नयापन लाएगा। परिवार में छोटे भाई-बहनों से जुड़ाव बढ़ेगा और उनसे किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर सहयोग मिलेगा। यह समय रिश्तों में विश्वास और सामंजस्य को और मजबूत बनाएगा।

इसे भी पढ़ें-मिथुन राशि व्यक्तित्व (Gemini People Personality)

मिथुन राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

करियर में मिथुन राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह प्रगति का संकेत दे रहा है। ऑफिस में आपको किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआती रूपरेखा बनाने की जिम्मेदारी मिलेगी। आपके विचारों को टीम द्वारा स्वीकार किया जाएगा। व्यवसाय करने वाली महिलाओं को इस सप्ताह किसी विदेशी संस्था या कंपनी से संपर्क बनाने का अवसर मिलेगा। सप्ताहांत तक किसी नेटवर्किंग कार्यक्रम में शामिल होकर आप नए लोगों से जुड़ेंगी, जिससे आने वाले समय में करियर में बड़े बदलाव होंगे।

मिथुन राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

Gemini women weekly predictions

आर्थिक दृष्टि से मिथुन राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह संतुलन और लाभ का अवसर देगा। सोमवार को किसी पुराने उधार का पैसा लौटकर राहत मिलेगी। बुधवार को महिलाएं किसी सरकारी योजना में निवेश करने पर विचार करेंगी। सप्ताहांत में परिवार पर खर्च बढ़ेगा, खासकर बच्चों की जरूरतों के लिए। शनिवार को किसी पुराने मित्र की ओर से आर्थिक सहयोग मिलेगा। योजनाबद्ध खर्च से आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगी।

मिथुन राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

स्वास्थ्य के मामले में मिथुन राशि की महिलाओं को इस सप्ताह नींद और मानसिक थकान से जुड़ी समस्याओं पर ध्यान देना होगा। लंबे समय तक काम करने से सिरदर्द की शिकायत हो सकती है। सप्ताह के मध्य में स्थिति सामान्य रहेगी, लेकिन सप्ताहांत तक नींद का पैटर्न बिगड़ सकता है। इस सप्ताह समय पर सोना और दिनचर्या में अनुशासन बनाए रखना जरूरी होगा। महिलाओं को मोबाइल और स्क्रीन टाइम कम करने से राहत मिलेगी।

मिथुन राशि का साप्ताहिक उपाय (Gemini Weekly Remedies)

मिथुन राशि की महिलाओं के लिए इस सप्ताह का उपाय है कि बुधवार को विष्णु मंदिर में तुलसी दल अर्पित करें और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें। इस सप्ताह का शुभ रंग हरा रहेगा और लकी नंबर 5 रहेगा। यह उपाय रिश्तों में स्थिरता और करियर में लाभ देगा।

इसे भी पढ़ें- ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें मिथुन राशि के लोगों की लव लाइफ

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

Image credit- frepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;