Gemini Horoscope Today, 20 September 2025: आज चंद्रमा सिंह राशि में है और पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र का असर पूरे दिन बना रहेगा। चतुर्दशी तिथि और साध्य योग साथ आ रहे हैं, जो बताता है कि आज की मेहनत का असर लंबे समय तक दिखेगा। मिथुन राशि की महिलाएं अगर पिछले कुछ दिनों से किसी प्लान को सिर्फ सोच रही थीं, तो अब वक्त आ गया है उस पर कदम बढ़ाने का। ये दिन टालमटोल छोड़कर अपनी लिस्ट के पहले काम से शुरुआत करने का है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?
मिथुन राशि की महिलाएं आज अपने रिश्तों को लेकर कुछ नए फैसले लेंगी। अगर आप किसी रिश्ते में हैं और बात आगे नहीं बढ़ रही, तो आज आप बात साफ़ कर सकती हैं कि ये रिश्ता आपको चाहिए भी या नहीं। शादीशुदा महिलाएं किसी घरेलू उलझन को सही ढंग से सुलझा पाएंगी। कोई पुराना मुद्दा आज सामने आ सकता है, लेकिन आप उस पर अब बेवजह का रिएक्शन नहीं देंगी। जिनके घर में संतान को लेकर टेंशन चल रही थी, उन्हें राहत मिलेगी क्योंकि आज कोई अच्छी खबर मिल सकती है।
मिथुन राशि की महिलाएं आज ऑफिस में कोई ऐसा टास्क शुरू कर सकती हैं जिसे अब तक नजरअंदाज किया जा रहा था। अगर आप फ्रीलांसर या खुद का काम करने वाली महिला हैं तो कोई नया क्लाइंट या ऑर्डर मिलने के संकेत हैं। नौकरीपेशा महिलाओं को अपनी लीडरशिप क्वालिटी आज दिखाने का मौका मिलेगा, जिससे बॉस का भरोसा बढ़ेगा। काम की लिस्ट लंबी रहेगी लेकिन दिन खत्म होते-होते आपको संतोष होगा कि काफी कुछ पूरा कर लिया।
इसे जरूर पढ़ें- मिथुन दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें
मिथुन राशि की महिलाएं आज पैसों को लेकर थोड़ी प्लानिंग करेंगी। किसी स्कीम या निवेश को लेकर आपके मन में शक है तो आज उस पर फैसला न लें। किसी दोस्त से उधार या मदद की उम्मीद हो सकती है लेकिन सामने वाला आपकी जरूरत को समझने में देर करेगा। ऐसे में आज खुद ही मैनेज करना बेहतर रहेगा। घर में अचानक कोई खर्च सामने आ सकता है, जैसे मशीन या मोबाइल खराब हो जाना। पुरानी सेविंग में से थोड़ी रकम आज काम आ सकती है, जिससे राहत मिलेगी।
मिथुन राशि की महिलाएं आज कमर और पीठ के ऊपरी हिस्से में खिंचाव या अकड़न महसूस कर सकती हैं। कुर्सी की पोजीशन सही न होने से तकलीफ बढ़ सकती है। आज ज्यादा देर तक एक ही जगह बैठने से बचें। अगर सुबह पैदल चलने का मौका मिले तो 20 मिनट की वॉक आपकी सेहत को राहत दे सकती है। दिन में दो बार बैठकर कमर घुमाने वाली हल्की एक्सरसाइज़ आज ज़रूर करें।
मिथुन राशि की महिलाएं आज हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं और 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे मन और शरीर दोनों स्थिर रहेंगे और जो काम अधूरे हैं, वे सही दिशा में बढ़ेंगे। आज का लकी रंग नीला है और लकी नंबर है 3। इस रंग को पहनकर शुरू किया काम फिनिश ज़रूर होगा।
इसे जरूर पढ़ें- मिथुन राशि वालों का ऐसा होता है व्यक्तित्व
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।