aaj ka mithun rashifal

Aaj Ka Mithun Rashifal 18 December 2025:आज का मिथुन राशि वालों के अटके काम होंगे पूरे! आज ही करें ये 5 महाउपाय, दैनिक राशिफल पढ़ें

आज का मिथुन राशिफल 18 दिसंबर 2025: मासिक शिवरात्रि पर मिथुन राशि की महिलाओं के अटके काम पूरे होने के संकेत। जानें प्रेम, करियर, धन और सेहत का हाल, साथ ही 5 प्रभावशाली उपाय जो आज आपके दिन को बना सकते हैं शुभ।
Astrozindagi
Updated:- 2025-12-18, 06:50 IST

Gemini Horoscope Today, 18 December 2025: कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी और मासिक शिवरात्रि का योग आज निर्णयों को गहराई से सोचने का इशारा करता है। मिथुन राशि की महिलाओं के लिए यह दिन किसी पुराने रिश्ते की समीक्षा और करियर में नई दिशा का द्वार खोल सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?

आज मिथुन राशि का प्रेम राशिफल (Gemini Love Horoscope Today)

मिथुन राशि की महिलाएं आज संबंधों में दूरी या ठंडापन जैसा अनुभव कर सकती हैं। मासिक शिवरात्रि का प्रभाव कई बातों को मन में उठाने का कारण बन सकता है। किसी करीबी का व्यवहार अपेक्षा के अनुरूप न होने पर असहजता बढ़ सकती है, पर सीधी बातचीत ही स्थिति सुधारने में मदद करेगी। किसी पुराने परिचित का संदेश अचानक मिल सकता है, जिससे पुराने दिनों की चर्चा शुरू हो सकती है। परिवार में किसी वरिष्ठ की सलाह आपके निर्णयों को सरल बनाने में सहायक होगी।

उपाय: चंदन का तिलक लगाएं और सफ़ेद फूल जल में प्रवाहित करें।

आज मिथुन राशि का करियर राशिफल (Gemini Career Horoscope Today)

मिथुन राशि की महिलाएं आज कामकाज में सावधानी से आगे बढ़ें। किसी चर्चा, कॉल या मीटिंग में जल्दबाज़ी से लिया गया निर्णय बाद में परेशानी ला सकता है। काम की गति सामान्य रहेगी, पर कुछ विषयों में देरी दिखेगी। व्यापार से जुड़े मामलों में आज पुराने सहयोगियों से बातचीत शुरू हो सकती है, जो आगे उपयोगी साबित होगी। दिनभर में छोटे विराम लेना काम की गति बनाए रखने में मदद करेगा।

उपाय: काम शुरू करने से पहले एक सुपारी पर कुमकुम लगाएं।

यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल

Gemini women

आज मिथुन राशि का आर्थिक राशिफल (Gemini Money Horoscope Today)

मिथुन राशि की महिलाएं आज धन से जुड़े मामलों में सावधानी रखें। खर्च और बचत के बीच उलझन पैदा हो सकती है, विशेषकर यदि कोई पुराना कर्ज या भुगतान सामने आ जाए। निवेश को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लाभ दे सकती है, लेकिन अंतिम निर्णय आज न लें। ऑनलाइन खरीदारी और अनावश्यक लेन-देन से दूरी रखें। मासिक शिवरात्रि का दिन आर्थिक अनुशासन बनाने के लिए उपयुक्त है। महिलाओं से जुड़ी वित्तीय सलाह आज व्यवहारिक दृष्टिकोण प्रदान कर सकती है।

उपाय: पीतल की छोटी कटोरी में पाँच सिक्के रखें और तिजोरी में रखें।

आज मिथुन राशि की सेहत (Gemini Health Horoscope Today)

मिथुन राशि की महिलाएं आज शरीर में भारीपन या अकड़न महसूस कर सकती हैं, विशेषकर पीठ और टांगों में। दिनभर बैठने के बजाय समय-समय पर चलना फायदेमंद रहेगा। यदि ऑफिस या घर में विकल्प हो, तो लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों का चुनाव करें। दिन की शुरुआत एक गिलास गुनगुने पानी और 15 मिनट तेज़ चाल से करें। भोजन में ताजे फल और सूप लें, जबकि बासी और तेलयुक्त खाना टालें।

उपाय: दिन में एक बार त्रिफला जल के साथ लें।

यह साप्‍ताहिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

 

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;