aaj ka mithun rashifal

Aaj Ka Mithun Rashifal 11 November 2025: गुरु की उल्टी चाल से मिथुन राशि की महिलाओं को हो सकता है मानसिक तनाव, आज का राशिफल पढ़ें

11 नवंबर 2025 का मिथुन राशिफल: गुरु की उल्टी चाल से मिथुन राशि की महिलाओं को आज मानसिक तनाव और निर्णयों में उलझन का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम, करियर, धन और स्वास्थ्य से जुड़े आज के राशिफल में जानें क्या कहता है आपका दिन।
astrozindagi
Updated:- 2025-11-11, 05:20 IST

Gemini Horoscope Today, 11 November 2025: आज का दिन मिथुन राशि की महिलाओं के लिए चेतावनी और अवसर दोनों साथ लेकर आया है। एक ओर मासिक कृष्ण जन्माष्टमी भक्ति, संयम और घर-परिवार के साथ जुड़ाव को बढ़ावा देती है, वहीं दूसरी ओर गुरु के वक्री होने से निर्णयों में भ्रम, वाद-विवाद और अनिर्णय की स्थिति बन सकती है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?

आज मिथुन राशि का प्रेम राशिफल (Gemini Love Horoscope Today)

मिथुन राशि की महिलाएं आज रिश्तों को लेकर सतर्क रहें। मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन परिवार के साथ समय बिताना सुकून देगा, लेकिन गुरु वक्री स्थिति के कारण जीवनसाथी के साथ गलतफहमियां बढ़ सकती हैं। विवाहित महिलाओं को पुराने वादे या अधूरी बातें फिर से चर्चा में आ सकती हैं। अविवाहित महिलाओं या डेटिंग कर रही युवतियों के लिए आज का दिन किसी पुराने रिश्ते की खबर ला सकता है। बातचीत में टालमटोल से बचें।

उपाय: राधा-कृष्ण की तस्वीर के सामने तुलसी पत्र और मिश्री अर्पित करें, साथ ही "श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारे" मंत्र का जाप करें।

आज मिथुन राशि का करियर राशिफल (Gemini Career Horoscope Today)

मिथुन राशि की महिलाएं आज के दिन करियर से जुड़ी हर बात पर दो बार सोचें। गुरु के वक्री होने से योजनाएं उलझ सकती हैं, खासकर वे महिलाएं जो जॉब ढूंढ रही हैं उन्हें साक्षात्कार में देर या बदलाव का सामना करना पड़ सकता है। पहले से कार्यरत महिलाओं के लिए बॉस या सीनियर से संवाद में रुकावट आ सकती है। मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के प्रभाव से किसी पुराने कलीग का सहयोग मिल सकता है, लेकिन भरोसे से पहले पूरी जानकारी लें।

More For You

उपाय: पीले वस्त्र पहनकर कार्यस्थल जाएं और श्रीकृष्ण के नाम से 5 गरीबों को केले बांटें।

इसे जरूर पढ़ें- मिथुन दैनिक राशिफल विस्‍तार से पढ़ें 

Gemini women

आज मिथुन राशि का आर्थिक राशिफल (Gemini Money Horoscope Today)

मिथुन राशि की महिलाएं आज के दिन खर्चों में अचानक बढ़ोतरी देख सकती हैं। गुरु के वक्री होने का प्रभाव बैंकिंग, लोन, बीमा या निवेश से जुड़े फैसलों पर पड़ेगा। कोई पुराना रुका हुआ पैसा आज चर्चा में आ सकता है लेकिन उसके मिलने में देर संभावित है। मासिक कृष्ण जन्माष्टमी धार्मिक कारणों से खर्च करवा सकती है, लेकिन यह व्यय लंबे समय में आपको मानसिक मजबूती देगा। निवेश को लेकर जल्दबाज़ी न करें।

उपाय: लक्ष्मी नारायण की पूजा करें और चांदी का छोटा सिक्का लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें।

आज मिथुन राशि की सेहत (Gemini Health Horoscope Today)

मिथुन राशि की महिलाएं आज त्वचा और एलर्जी से संबंधित दिक्कतों को नज़रअंदाज़ न करें। मौसम या धूल के कारण चेहरे या गर्दन पर जलन या रैशेज हो सकते हैं। गुरु वक्री होने के कारण शरीर की प्रतिरोधक क्षमता थोड़ी प्रभावित हो सकती है। उपवास करने वाली महिलाओं को ताजे फल और पर्याप्त पानी लेना जरूरी है। मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन बेसन और नारियल से बने प्रसाद का सेवन करें, लेकिन मसालेदार और पैकेज्ड फूड से दूरी बनाकर रखें।

उपाय: घर में शंख से जल का छिड़काव करें और नहाने के पानी में तुलसी के पत्ते डालें।

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

इसे जरूर पढ़ें- मिथुन दैनिक राशिफल विस्‍तार से पढ़ें 

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;