
Makar Dainik Rashifal, 09 November 2025: कृष्ण पंचमी के दिन आज चंद्रमा मिथुन से कर्क राशि में प्रवेश कर रहा है, जो मकर राशि की महिलाओं के लिए संबंधों में खिंचाव और निर्णयों में दुविधा लेकर आया है। यह गोचर मानसिक प्रक्रिया और घरेलू हलचलों को तेज़ करेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मकर राशि का आज का राशिफल?
मकर राशि की महिलाएं आज पारिवारिक आयोजनों और कृष्ण पंचमी की तैयारियों में खुद को अकेला महसूस कर सकती हैं, खासकर जब काम को लेकर अपेक्षाएं बहुत ज़्यादा हों। शादीशुदा महिलाएं अपने जीवनसाथी से आपसी बातचीत में दूरी महसूस करेंगी, जिससे मन में खींचाव बना रहेगा। कुछ बातें ऐसी होंगी जो कहनी होंगी, पर समय उपयुक्त नहीं होगा। अविवाहित महिलाओं को परिवार की तरफ से किसी पुराने रिश्ते की चर्चा सुनकर असहजता हो सकती है।
उपाय: सफेद फूलों की माला किसी देवी मंदिर में चढ़ाएं।
मकर राशि की महिलाएं आज अपने कार्यस्थल पर स्थिति को काबू में रखने की कोशिश में मानसिक थकावट महसूस कर सकती हैं। कृष्ण पंचमी के कारण घर से लगातार आने वाले कामकाजी व्यवधान चंद्र गोचर की वजह से पेशेवर ध्यान भटका सकते हैं। नौकरी तलाशने वाली महिलाओं को आज किसी संस्था से पुराने आवेदन पर प्रतिक्रिया मिल सकती है, लेकिन उसमें शंका की स्थिति बनी रहेगी। जो महिलाएं कार्यरत हैं, वे टीम के अंदर विरोधाभास और अनदेखी का सामना कर सकती हैं।
उपाय: एक नीले रुमाल में पांच साबुत काली मिर्च लपेटकर बैग में रखें।

मकर राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन घरेलू खर्चों और धार्मिक दायित्वों के बीच संघर्ष वाला है। कृष्ण पंचमी के आयोजन में पूजन, प्रसाद या उपहार से जुड़ा खर्च पहले से तय बजट को पार कर सकता है। चंद्र गोचर आपकी वित्तीय सोच को प्रभावित कर सकता है, जिससे आप कुछ ऐसे खर्च कर बैठेंगी जिनका तुरंत कोई औचित्य नहीं होगा। उधार लेने-देने से बचें और कोई बड़ा लेन-देन दोपहर के बाद न करें। निवेश से जुड़ा कोई कागज़ अगर सामने आए तो उसे आज साइन करने से टालना ही बेहतर रहेगा।
उपाय: चांदी की एक छोटी सी कील पर्स में छुपाकर रखें।
इसे जरूर पढ़ें: मकर राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
मकर राशि की महिलाएं आज घुटनों और पैरों में अकड़न महसूस कर सकती हैं, खासकर वे महिलाएं जो हाल ही में सफाई या पूजा से जुड़े लंबे कार्य कर चुकी हैं। सुबह उठते ही पैरों में भारीपन या चलने में जकड़न हो सकती है। गुनगुने पानी में नमक डालकर पैर डुबाना और घुटनों पर सरसों के तेल की मालिश करना लाभदायक रहेगा।
उपाय: पुराने तांबे के सिक्के को घर के मुख्य दरवाजे पर मिट्टी में दबा दें।
इसे जरूर पढ़ें: मकर का दैनिक राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।