image

कजरी तीज के दिन करें ये 3 ज्योतिष उपाय, पति से अनबन होगी दूर

अगर आपके और जीवनसाथी के बीच अक्सर बिना वजह अनबन रहती है और आप रिश्ते में फिर से प्यार और अपनापन लाना चाहती हैं, तो कजरी तीज का दिन आपके लिए बेहद शुभ हो सकता है। इस खास दिन पर किए गए कुछ आसान ज्योतिषीय उपाय न केवल आपसी अनबन को दूर करेंगे, बल्कि वैवाहिक जीवन में सुख-शांति और मिठास भी बनाए रखेंगे।
Editorial
Updated:- 2025-08-11, 14:46 IST

हिंदू धर्म में किसी भी पर्व को बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया जाता है, इन्हीं में से एक है तीज का व्रत। तीज का व्रत साल में तीन बार आता है जिनमें हरियाली, कजरी और हरतालिका तीज होती है। खासकर विवाहित महिलाओं के लिए ये सभी तीज व्रत खास होते हैं। जब बात कजरी तीज की आती है जिसे हल तीज या सातुड़ी तीज भी कहा जाता है, जो भाद्रपद कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। यह पर्व मुख्य रूप से उत्तर भारत के राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाता है। ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी बताते हैं कि यदि महिलाएं इस दिन कुछ आसान ज्योतिष उपायों को आजमाएं तो उनके वैवाहिक जीवन में हमेशा मिठास बनी रहेगी। ऐसी मान्यता है कि इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में सुख, सौभाग्य और प्रेम की वृद्धि होती है। मुख्य रूप से अगर पति-पत्नी के बीच किसी वजह से अनबन रहती है तो ये उपाय काम आ सकते हैं।

माता पार्वती और भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा करें

  • कजरी तीज का मुख्य आकर्षण माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करना होता है।
  • ऐसी मान्यता है कि माता पार्वती ने कठोर तपस्या के बाद भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त किया था, इसलिए इस दिन शिव-पार्वती की आराधना करने से वैवाहिक जीवन में प्रेम बना रहता है।
  • यही नहीं यदि आप अच्छे जीवनसाथी की तलाश में हैं तब भी माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करना शुभ माना जाता है।
  • पूजा करने के लिए आप सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनें यदि आप इस दिन पूजा के दौरान लाल, पीले रंग के वस्त्र पहनें तो बहुत शुभ हो सकता है।
  • पूजा स्थल को गंगाजल से शुद्ध करें और शिव-पार्वती की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें। शिवलिंग पर बेलपत्र, फूल, अक्षत, चंदन, धूप-दीप और फल अर्पित करें।
  • भगवान शिव का जल, दूध, शहद और गंगाजल से अभिषेक करें।
  • 'ॐ नमः शिवाय' और 'ॐ पार्वत्यै नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें।

इसे जरूर पढ़ें: Kajari Teej 2025: कब रखा जाएगा कजरी तीज का व्रत... जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

माता पार्वती को सिंदूर और लाल चुनरी चढ़ाएं

  • कजरी तीज पर माता पार्वती को सुहाग की सामग्री अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है।
  • यदि आप इस दिन माता पार्वती को लाल चुनरी और सिंदूर चढ़ाएं तो आपको वैवाहिक सुख और सौभाग्य मिलता है।
  • इस दिन आप स्नान आदि से मुक्ति होकर लाल या पीले रंग की साफ चुनरी लेकर माता पार्वती को अर्पित करें।
  • चुनरी के साथ सिंदूर जरूर अर्पित करें और माता से प्रार्थना करें कि आपके वैवाहिक जीवन में सदैव प्रेम और सामंजस्य बना रहे।
  • पूजा के बाद चुनरी और सिंदूर को अपने पास भी रख सकती हैं, किसी भी शुभ अवसर या पूजा-पाठ के दौरान आप इसी चुनरी को धारण करें। यह वैवाहिक जीवन के लिए शुभ माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: Kajari Teej Puja Vidhi 2025: कजरी तीज के दिन इस विधि से करें पूजा, जानें पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट

सुहागिन स्त्रियों को श्रृंगार की सामग्री भेंट करें

  • यदि आपकी जीवनसाथी के साथ अनबन बनी रहती है तो आपको कजरी तीज के दिन सुहागिन महिलाओं को श्रृंगार सामग्री भेंट करनी चाहिए।
  • इस उपाय से आपके साथी के साथ अनबन दूर होती है और रिश्तों की मिठास बनी रहती है।
  • जब आप श्रृंगार की सामग्री भेंट करें तो उसमें सिंदूर, चूड़ियां, बिंदी, काजल, मेहंदी, लाल चुनरी, कंघी, शीशा और मिठाई जरूर रखें।
  • भेंट करते समय महिलाओं से आशीर्वाद भी लें और उनकी मांग में सिंदूर लगाने के साथ खुद की मांग में भी सिंदूर लगाएं।
  • इस उपाय से शुभ फल कई गुना बढ़ जाते हैं और भगवान शिव-पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

निष्कर्ष: कजरी तीज आपके दांपत्य जीवन में प्रेम, विश्वास और स्थिरता को बढ़ाने का पर्व माना जाता है। यदि आप अपने रिश्ते में चल रही कड़वाहट को दूर करना चाहते हैं, तो इस दिन यहां बताए गए ज्योतिषीय उपाय जरूर अपनाएं।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik.com, shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;