zodiac compatibility test of capricorn and scorpio zodiac signs

Zodiac Compatibility: टैरो कार्ड के अनुसार कैसा होता है मकर और वृश्चिक राशि का रिश्ता?

टैरो कार्ड्स के अनुसार आपका एक राशि के साथ कैसा रिश्ता हो सकता है ये आपके सितारों के फेरबदल से पता लगाया जा सकता है। अगर आपकी राशि मकर है तो वृश्चिक राशि के साथ अपने रिश्ते के बारे में जानें।
Editorial
Updated:- 2024-08-28, 15:53 IST

टैरो कार्ड के अनुसार हर राशि दूसरे के अनुकूल हो ऐसा जरूरी नहीं होता है। ऐसे ही मकर और वृश्चिक राशि के बीच का रिश्ता गहराई से भरा होता है। दोनों राशियां स्वभाव से दृढ़, महत्वाकांक्षी और रहस्यमयी होती हैं, जो उनके रिश्ते को एक अनूठा आयाम प्रदान करती हैं।

टैरो कार्ड्स के माध्यम से इन राशियों के बीच के संबंधों को समझने में मदद मिलती है। उनके बीच की ऊर्जा कैसे काम करती है और किस तरह ये दोनों एक-दूसरे को संतुलित करते हैं, ये जानना भी जरूरी है। इस लेख में, हम टैरो कार्ड्स से मकर और वृश्चिक राशि के रिश्ते की विशेषताओं के बारे में जानेंगे। ये जानकारी हमें टैरो एक्सपर्ट जीविका शर्मा से मिली है।

मकर राशि के लोगों का स्वभाव

मकर राशि वाले लोग स्वभाव से आत्म-केंद्रित, महत्वाकांक्षी, परिवार की ज्यादा देखभाल करने वाले, चतुर, अवसरवादी, बुद्धिमान और अधिकारवादी होते हैं। वे वास्तव में अच्छे और बुरे दोनों ही तरह के स्वभाव के होते हैं और उन लोगों के लिए अच्छे होते हैं जिनसे वे प्यार करते हैं और जो उनकी देखभाल करते हैं।

ये लोग एक ही समय में दो अलग तरह के स्वाभाव के हो सकते हैं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपके सामने वाले के साथ रिश्ते कैसे हैं। इनके व्यक्तित्व की ये एक खास बात होती है कि वे अपने प्रियजनों के लिए बेहद अच्छे और देखभाल करने वाले होते हैं, वहीं दूसरी ओर अगर उनका किसी के साथ संबंध तनावपूर्ण है तो उसके साथ वो कठोर व्यवहार करते हैं।

मित्र के रूप में  मकर और वृश्चिक राशि की अनुकूलता

zodiac compatibility of capricorn and scorpio as a friend

दोनों ही राशियों के लोग एक-दूसरे के साथ 40% अनुकूलता रखते हैं। वे सभी पहलुओं में बड़े पैमाने पर आपस में प्रतिस्पर्धा करते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि आप जीवन में एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए दोस्त बने रहें। आप तनावपूर्ण स्थितियों में एक-दूसरे के लिए खड़े हो सकते हैं।

हालांकि, यह प्रतिस्पर्धा हमेशा नकारात्मक नहीं होती है। सही दृष्टिकोण अपनाने पर, यह प्रतिस्पर्धा उन्हें व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी कर सकती है। मित्र के रूप में मकर और वृश्चिक राशि के लोग एक-दूसरे को बेहतर बनने की प्रेरणा दे सकते हैं और यह प्रतिस्पर्धा उन्हें अधिक सक्षम बनाती है।

इसे जरूर पढ़ें: Zodiac Compatibility: टैरो कार्ड्स के अनुसार कैसा होता है वृश्चिक और मकर राशि का रिश्ता

पार्टनर के रूप में मकर और वृश्चिक राशि की अनुकूलता

capricorn and scorpio as a partner

पार्टनर के रूप में मकर राशि और वृश्चिक राशि की अनुकूलता 30% होती है। वे किसी की भी बात सुनना नहीं चाहते और मुश्किल से ही एक-दूसरे के प्रति भावनात्मक भावनाएं विकसित कर पाते हैं। वृश्चिक राशि वालों का स्वामित्व स्वभाव और सहज स्वभाव उन्हें बहस के घेरे में बनाए रखता है। कई बार इनके बीच का आपसी मतभेद दोनों को एक-दूसरे से दूर कर देता है और बड़ी लड़ाई का कारण भी बन सकता है।

माता-पिता और बच्चों के रूप में मकर और वृश्चिक राशि की अनुकूलता

अगर हम माता-पिता और बच्चों के रूप में मकर और वृश्चिक की अनुकूलता की बात करें तो इसका प्रतिशत 80% होता है। वे दोनों एक-दूसरे की बात सुनते हैं, एक-दूसरे को लाड़-प्यार देते हैं और एक-दूसरे को प्राथमिकता देते हैं। साथ ही, वे एक-दूसरे को अपना भविष्य तय करने और उस पर कार्य करने के लिए जगह देते हैं। अगर मकर राशि के पेरेंट्स वृश्चिक राशि के बच्चों से कोई बात करने के लिए कहते हैं तो वो उसका पालन करते हैं।

बॉस और एम्प्लोयी के रूप में मकर और वृश्चिक राशि की अनुकूलता

मकर और वृश्चिक राशि वालों की पेशेवर सेटिंग में या एक प्रोफेशनल के रूप में एक-दूसरे के साथ 60-70% अनुकूलता होती है। बॉस और एम्प्लोयी दोनों ही आर्थिक रूप से प्रेरित होते हैं और लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए एक-दूसरे के साथ सक्रिय रूप से काम करते हैं।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images:Freepik.com  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;