
Gemini Horoscope Today, 16 November 2025: आज का दिन समय के बदलाव और व्यवहार में समझदारी की माँग कर रहा है। वृश्चिक संक्रांति और सूर्य के राशि परिवर्तन से दोपहर बाद मानसिक प्रवृत्तियों में बदलाव आ सकता है। चंद्रमा का कन्या में गोचर गृह और पारिवारिक वातावरण को प्राथमिकता में ला रहा है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?
मिथुन राशि की महिलाएं, आज घरेलू मामलों में अधिक व्यस्त रह सकती हैं। वृश्चिक संक्रांति के प्रभाव से रिश्तों में विचारों का टकराव आ सकता है। जिन महिलाओं का वैवाहिक जीवन स्थिर है, उन्हें आज पति से जुड़ी किसी बात पर राय में अंतर देखने को मिल सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें और बातों को बढ़ावा न दें। वहीं, अकेली महिलाएं किसी पुराने परिचित से बात करने का मन बनाएंगी, लेकिन संपर्क करने से पहले समय की संवेदनशीलता पर गौर करना लाभदायक रहेगा।
उपाय: शाम को जल में गुलाब की कुछ पंखुड़ियां डालकर स्नान करें।
मिथुन राशि की महिलाएं, आज कार्यक्षेत्र में निर्णय लेने की गति धीमी रह सकती है। वृश्चिक संक्रांति के चलते दोपहर बाद से मन किसी पुराने मुद्दे में उलझ सकता है। जो महिलाएं नौकरी की तलाश में हैं, वे आवेदन तो करें लेकिन उत्तर की प्रतीक्षा में धैर्य बनाए रखें। कार्यरत महिलाओं को वरिष्ठों से कम शब्दों में संवाद रखने की सलाह है, और व्यर्थ की बहसों से बचना लाभदायक रहेगा। कारोबारी महिलाएं नई योजनाओं की बजाय पुराने कार्यों को संवारने में समय लगाएं।
उपाय: काम शुरू करने से पहले थोड़ी मात्रा में मिश्री खाकर निकलें।
इसे जरूर पढ़ें- मिथुन दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें

मिथुन राशि की महिलाएं, आर्थिक निर्णयों में जल्दबाज़ी से नुकसान की आशंका रहेगी। वृश्चिक संक्रांति के प्रभाव में निवेश या उधारी से जुड़ी गतिविधियों को आज के लिए टालना बेहतर रहेगा। जो महिलाएं खर्च को लेकर चिंतित हैं, वे घरेलू सामानों की सूची बनाकर खरीदारी करें, अनावश्यक खर्च से बचाव होगा। जिनके पास बैंक से जुड़े कार्य हैं, वे दोपहर से पहले ही निपटा लें। आर्थिक संतुलन बना रह सकता है यदि दिन के दूसरे हिस्से में कोई नया सौदा न किया जाए।
उपाय: तांबे के पात्र में जल भरकर सूर्य को अर्घ्य दें।
मिथुन राशि की महिलाएं, आज पीठ के ऊपरी हिस्से में खिंचाव या अकड़न की शिकायत उभर सकती है। खासकर जिनका दिनभर बैठकर काम करने का रूटीन है, उन्हें कुर्सी और बैठने के ढंग का ध्यान रखना ज़रूरी है। वृश्चिक संक्रांति और चंद्रमा के गोचर से शारीरिक लचक कम हो सकती है, इसलिए कमर और पीठ की एक्सरसाइज़ ज़रूर करें। आज ठंडी चीज़ों का सेवन कम करें और गरम पानी में अजवाइन डालकर पीना राहत देगा।
उपाय: दिन में दो बार सरसों के तेल से पीठ की सिंपल मालिश करें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
इसे जरूर पढ़ें- मिथुन दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।