saptahik mesh rashifal 8 to 14 september 2025

Saptahik Rashifal Mesh 8-14 September 2025: मेष राशि की महिलाओं के लिए रिश्ते के मामले में ये सप्ताह होगा खास, पार्टनर के साथ अनबन से बचें

मेष राशि की महिलाओं को निजी जीवन में जुड़ाव महसूस होगा और घरेलू मामलों में सकारात्मक बदलाव आएंगे। इस सप्ताह नेतृत्व और विचारधारा दोनों में प्रभाव बढ़ेगा। 
Astrozindagi
Updated:- 2025-09-05, 14:45 IST

Mesh Saptahik Rashifal: इस सप्ताह चंद्रमा 8 सितंबर तक कुंभ राशि में, फिर 10 सितंबर तक मीन, 12 सितंबर तक मेष और 14 सितंबर तक वृषभ में रहेगा। शुक्र कर्क राशि में स्थिर है, जिससे निजी जीवन में जुड़ाव और घरेलू मामलों पर असर रहेगा। मंगल 13 सितंबर को कन्या से तुला में प्रवेश करेगा, जिससे कार्य और व्यवहार में संतुलन की मांग बढ़ेगी। सूर्य और बुध सिंह राशि में हैं, जिससे नेतृत्व और विचारधारा दोनों में प्रभाव बढ़ेगा। गुरु मिथुन और शनि मीन में स्थित हैं, जो सोच-समझ और निर्णय क्षमता को मजबूत करेंगे। इन ग्रहों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मेष राशि की महिलाओं का इस सप्ताह का राशिफल?

मेष राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

मेष राशि की महिलाएं इस सप्ताह संबंधों में स्थिरता की तलाश करेंगी। अविवाहित महिलाओं को शनिवार को किसी सहकर्मी या ऑनलाइन माध्यम से परिचय का अवसर मिलेगा, जो आगे चलकर खास बन सकता है। विवाहित या रिलेशनशिप में रह रही महिलाओं को सोमवार को साथी से किसी पुराने वादे या अपेक्षा को लेकर बात करनी पड़ सकती है, जिससे माहौल थोड़ा गर्म होगा। गुरुवार को फिर से मेल-मिलाप की स्थिति बनती दिखेगी। सप्ताह के अंत में पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का अवसर मिलेगा, जिससे एक-दूसरे को बेहतर समझ पाएंगी।

Aries Daily Horoscope Today, June 28, 2025: Speak less, understand more  today - Times of India

मेष राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

करियर में मेष राशि की महिलाओं के लिए सप्ताह पहचान दोनों लेकर आएगा। मंगलवार को पुराने किसी प्रोजेक्ट पर नया काम शुरू करने की जिम्मेदारी मिल सकती है। प्रमोशन की उम्मीद कर रहीं महिलाओं के लिए शुक्रवार को सकारात्मक खबर आने की संभावना है। मंगल के तुला राशि में आने से शुक्रवार शाम के बाद ऑफिस में सहयोगियों के साथ काम करने का तरीका बदलेंगी। बिज़नेस से जुड़ी महिलाएं सोमवार को किसी बड़े क्लाइंट से मीटिंग करें तो बेहतर रहेगा। बुधवार का दिन नई रणनीति बनाने और फैसले लेने के लिए उपयुक्त रहेगा, खासकर जो महिलाएं फ्रीलांसिंग या टारगेट बेस्ड काम से जुड़ी हैं।

यह भी पढ़ें: Mesh Rashi Ke Liye Upay: लाख कोशिशों के बाद भी परिवार में बना रहता है क्लेश, तो घर के हर कमरे में रखें ये चीज

मेष राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

मेष राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह पैसों के लिहाज़ से उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। सोमवार को अनचाहे खर्च बढ़ेंगे, खासकर घर या वाहन से जुड़े मामलों में। मंगलवार और शुक्रवार को निवेश से फायदा मिल सकता है, लेकिन नया निवेश सोच-समझकर ही करें। जिन महिलाओं ने किसी को उधार दे रखा है, उन्हें गुरुवार को पैसा वापस मिलने की संभावना है। कर्ज चुकाने के लिए शनिवार का दिन बेहतर रहेगा। शॉपिंग करने का मन बना रही हैं तो शुक्रवार तक रुकना ठीक रहेगा, वरना फिजूलखर्ची बढ़ेगी। इस सप्ताह का सबसे लाभकारी दिन गुरुवार रहेगा, जब छोटा आर्थिक लाभ या राहत मिलने के संकेत हैं।

2024 Tarot-scopes for all zodiac signs with the Wellness Foundry: What  message do the cards have for you..?

मेष राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

इस सप्ताह मेष राशि की महिलाओं को सेहत के मामले में विशेष ध्यान देना होगा। सोमवार को पीठ या गर्दन में जकड़न परेशान कर सकती है, खासकर जो महिलाएं लगातार बैठकर काम करती हैं। बुधवार को थकावट और चिड़चिड़ापन ज़्यादा रहेगा, ऐसे में नींद पूरी लेना और पानी का सेवन बढ़ाना ज़रूरी है। शुक्रवार को मौसम के असर से सर्दी या सिरदर्द हो सकता है। रविवार को थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन मोबाइल या स्क्रीन से दूरी बनाकर रखना ही बेहतर रहेगा।

यह भी पढ़ें: अगर आपकी राशि मेष है तो अपने रिलेशनशिप को स्ट्रोंग बनाने के लिए अपनाएं ये वास्तु उपाय

मेष राशि का साप्ताहिक उपाय (Aries Weekly Remedies)

मंगलवार को लाल वस्त्र पहनें और 'ॐ भौमाय नमः' का 11 बार जाप करें। मिष्ठान्न का दान करें। मेष राशि की महिलाओं के लिए इस सप्ताह शुभ रंग लाल और भाग्यशाली अंक 9 रहेगा।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;