Aquarius wealth remedies

2026 में कुंभ राशि वालों की लग सकती है लॉटरी, अमीर बनने के ये 3 उपाय एस्‍ट्रोलॉजर से जानें

2026 में कुंभ राशि वालों के लिए धन, सफलता और आर्थिक स्थिरता पाने का सुनहरा मौका है। जानें 3 आसान लेकिन असरदार ज्योतिषीय उपाय, जो सही दिशा, ऊर्जा और फैसलों के साथ आपकी आमदनी बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-12-18, 19:03 IST

2026 कुंभ राशि वालों के लिए सिर्फ मेहनत करने का साल नहीं है, बल्कि सही दिशा में सोचने, सही लोगों से जुड़ने और सही ऊर्जा अपनाने का साल है। इस साल पैसा उन्हीं लोगों के पास टिकेगा जो तकनीक, प्रकृति और आत्मिक संतुलन को साथ लेकर चलेंगे। हम आपको 3 ऐसे उपाय बता रहे हैं, जो दिखने में भले ही साधारण हैं, लेकिन अगर इन्‍हें सही तरीके से अपनाया जाए, तो आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर किया जा सकता है। इसकी जानकारी हमें एस्ट्रोलॉजर सिद्धार्थ एस. कुमार ने विस्तृत जानकारी दी है। वह NumroVani के संस्थापक एवं प्रसिद्ध वैदिक और नाड़ी ज्योतिषाचार्य हैं।

उपाय 1: सही कपड़े पहनें और सही चीज धारण करें

2026 में कुंभ राशि वालों के लिए कॉटन, खादी, लिनन या हैंडलूम जैसे नेचुरल कपड़े पहनना बहुत शुभ माना गया है। ऐसे कपड़े मन को शांत रखते हैं और सोच को साफ करते हैं, जिससे फैसले सही होते हैं।

cotton clothes

अगर आप स्मार्ट रिंग, स्मार्ट बैंड या स्मार्ट वॉच पहनते हैं, तो उसे दाहिने हाथ में इस तरह पहनें कि उसका फेस बाहर की ओर हो। इससे तकनीक, नेटवर्क और नए सिस्टम से आपका जुड़ाव मजबूत होता है। इस साल कुंभ राशि वालों को लोगों और सिस्टम के जरिए मौके मिलेंगे।

उपाय 2: ज्ञान बांटें और थोड़ा-सा दान जरूर करें

2026 में कुंभ राशि वालों के लिए पैसा सिर्फ नौकरी या व्यापार से नहीं, बल्कि ज्ञान और सेवा से भी आएगा। हर गुरुवार किसी छात्र, जरूरतमंद या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपना अनुभव या सलाह शेयर करें, चाहे वह मुफ्त ही क्यों न हो।

educational knowledge

हर शनिवार अपनी कमाई में से ₹11, ₹101 या जितना संभव हो, किसी जरूरतमंद, सफाई कर्मी, मजदूर या पशु सेवा में दान करें। जब ज्ञान बांटा जाता है और कमाई में सेवा जुड़ती है, तब पैसा सिर्फ आता ही नहीं, बल्कि टिकता भी है।

यह भी पढ़ें- मेहनत पहाड़ जितनी और कमाई है राई बराबर, तो अच्छी आमदनी के लिए करें ये 3 काम

उपाय 3: मां काली के मंत्र से आत्मबल बढ़ाएं

अमीर बनने के लिए सिर्फ बाहरी प्रयास काफी नहीं होते, मन की मजबूती और डर से बाहर निकलना भी जरूरी होता है। इसके लिए 2026 में कुंभ राशि वालों के लिए मां काली का मंत्र बहुत असरदार है।

kali mata mantra

रोज या कम से कम हफ्ते में तीन बार ''ॐ क्रीं कालिकायै नमः'' इस मंत्र का जप करें

यह मंत्र डर, भ्रम और असमंजस को दूर करता है और सही समय पर सही फैसला लेने की ताकत देता है, जो सफलता और धन का सबसे बड़ा आधार है।

यह भी पढ़ें- Vastu Upay: अमीरों के घर में जरूर मिलेगी ये 5 चीजें, आप भी रखें; दिखने लगेगा लाभ

अगर आपकी राशि भी कुंभ है, तो नए साल में आप अमीर बनने के लिए इन उपायों को आजमा सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।


Image Credit: Shutterstock.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;