
Kumbh Dainik Rashifal, 04 December 2025: कुंभ राशि की महिलाएं आज शुक्ल चतुर्दशी, अन्नपूर्णा जयंती और मार्गशीर्ष पूर्णिमा के मिले हुए असर में दिन शुरू कर रही हैं। अन्नपूर्णा जयंती घर के खाने और बाँटने के सुख की याद दिला रही है, वहीं मार्गशीर्ष पूर्णिमा रिश्तों और कामकाज की पुरानी फाइलें खोलने का संकेत दे रही है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?
कुंभ राशि की महिलाएं आज रिश्तों को लेकर शुक्ल चतुर्दशी, अन्नपूर्णा जयंती और मार्गशीर्ष पूर्णिमा के असर को घर की बातचीत में साफ देखेंगी। जो महिलाएं विवाहिता हैं या पक्के संबंध में हैं, वे रसोई, मेहमान और पैसे के छोटे फैसलों पर जीवनसाथी से असहमति झेल सकती हैं, पर अन्नपूर्णा जयंती पर साथ भोजन बनाना और मार्गशीर्ष पूर्णिमा की रोशनी में थोड़ी देर साथ बैठना दूरियां घटा सकता है।
जो महिलाएं अविवाहित हैं, उनके लिए परिवार किसी नए प्रस्ताव की बात शुरू कर सकता है या किसी पुराने मित्र का संदेश निजी दिशा ले सकता है, शुक्ल चतुर्दशी के जोश में तुरंत उत्तर देने से बेहतर है थोड़ा समय लेकर सोचें।
उपाय: शाम को घर में बना मीठा परिवार और गरीब बच्चों संग बांटें।
कुंभ राशि की महिलाएं करियर के मोर्चे पर आज शुक्ल चतुर्दशी, अन्नपूर्णा जयंती और मार्गशीर्ष पूर्णिमा के कारण तेजी भरा दिन देख सकती हैं। जो महिलाएं नौकरी की तलाश में हैं, वे अपना बायोडाटा संक्षिप्त कर, दो तीन चुनिंदा संस्थानों में भेजें और किसी पुराने सहकर्मी से बात कर अवसर पूछें।
जो महिलाएं पहले से नौकरी पर हैं, उन्हें अचानक मीटिंग, लक्ष्य की समीक्षा और अधूरी फाइलों पर प्रश्न झेलने पड़ सकते हैं, मार्गशीर्ष पूर्णिमा पुराने वादों पर फिर से बात करा सकती है। जो महिलाएं व्यवसाय संभाल रही हैं, उनके लिए अन्नपूर्णा जयंती खाने, सेवा या घर से जुड़े कामों में नया पैकेज या ऑफर शुरू करने का अवसर दे रही है, शुक्ल चतुर्दशी त्वरित निर्णय करवा सकती है।
उपाय: दफ्तर या दुकान पहुंचकर मेज सहेजें, आज की तीन मुख्य प्राथमिकताएं लिखें।

कुंभ राशि की महिलाएं आज पैसों के मामले में शुक्ल चतुर्दशी, अन्नपूर्णा जयंती और मार्गशीर्ष पूर्णिमा का मिला जुला असर महसूस करेंगी। रसोई, पूजा सामग्री, ऑनलाइन ऑर्डर और किसी रिश्तेदार की अचानक माँग मिलकर जेब पर दबाव बना सकती है। अन्नपूर्णा जयंती पर भोजन बाँटने की इच्छा अच्छी है, पर राशि तय करके चलें। मार्गशीर्ष पूर्णिमा पुराने निवेश, बीमा और बैंक खातों की समीक्षा कराने के पक्ष में है, कहीं छोटा फंड पड़ा हो सकता है। शुक्ल चतुर्दशी किसी स्कीम, गहने या महंगे मोबाइल पर तुरंत पैसा लगाने के लिए उकसा सकती है, लेकिन ईएमआई और पुराने कर्ज का हिसाब देखे बिना बड़ा फैसला लेना सही नहीं रहेगा।
उपाय: आज आय का एक छोटा हिस्सा अनाज रूप में गुप्त दान करें।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल
कुंभ राशि की महिलाएं आज सेहत के लिहाज़ से शुक्ल चतुर्दशी, अन्नपूर्णा जयंती और मार्गशीर्ष पूर्णिमा के बीच गले, कान और सिर पर विशेष असर महसूस कर सकती हैं। तेज आवाज, लगातार ईयरफोन पर बातचीत और देर रात मोबाइल देखने की आदत आज सिरदर्द, कान में भनभनाहट या गले में खराश बढ़ा सकती है। थोड़ी देर के लिए ईयरफोन हटाकर शांत कमरे में बैठें, गर्दन और जबड़े को धीरे–धीरे ढीला करने वाले अभ्यास करें।
उपाय: ईयरफोन का समय घटाएं, गले के लिए गरम पानी की चुस्कियां लें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।