Women Safety Tips: घर के बाहर खुद का ऐसे रखें ख्याल
Smriti Kiran
29-08-2024, 16:56 IST
gbsfwqac.top
घर हो या बाहर आजकल लड़कियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन हां बाहर सुरक्षा का ख्याल ज्यादा रखना होता है। आइए जानें घर के बाहर जाएं, तो खुद का ख्याल कैसे रखें-
किसी अपने को बताकर जाएं
कभी भी बाहर जाएं, तो किसी अपने को बताकर ही जाएं। निकलते समय किसी कॉ कॉल करके भी बता सकते हैं। बिना बताए घर से बाहर जाते हैं, तो अपनी लोकेशन भेज दें।
गाड़ी का डिटेल शेयर करें
अगर कैब या टैक्सी से जाते हैं, तो उसका नंबर और डिटेल अपनी फैमिली में किसी को बता सकते हैं। सफर के दौरान गूगल मैप से रास्ता भी देख सकते हैं। असहज महसूस होने पर पुलिस को कॉल कर सकते हैं।
भीड़ वाला रास्ता अपनाएं
सड़क पर चलते समय हमेशा भीड़ वाला रास्ता अपनाएं। और ट्रैफिक के हमेशा अपोजिट चलें। इससे आपको सामने आता हुआ दिखाई देगा और इससे पीछे के हमलावरों से आप बच सकते हैं।
रखें सेफ्टी टूल्स
बाहर जाते समय अपने बैग में पेपर स्प्रे, फाइलर, सेफ्टी पिन, बेल्ट, पत्थर आदि कैरी करें। इससे आप जरूरत पड़ने पर हमलावरों पर पलटवार कर सकते हैं।
अनजान व सुनसान रास्ता न चुनें
अनजान, सुनसान व अंधेरा रास्ता न चुनें। रास्ते में चलते समय कुछ भी अटपटा या अजीब लगे, तो शोर मचाएं।
वुमन हेल्पलाइन नंबर
खतरा महसूस हो, तो वुमन हेल्पलाइन नंबर 1091 पर तुरंत कॉल करें और आसपास मौजूद लोगों से मदद मांगें।
छेड़खानी का करें विरोध
राह चलते, गाड़ी, बस, मेट्रो आदि पब्लिक जगहों पर किसी के द्वारा छेड़खानी होने पर चुप न रहें। आरोपी को रोकें-टोकें और लोगों की मदद लें। ेेेेेे
आप भी घर के बाहर खुद का ऐसे रखें ख्याल। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com