Women Safety: रात में गाड़ी चलाते समय अपनी सेफ्टी का ऐसे रखें ख्याल


Jyoti Shah
28-08-2024, 07:30 IST
gbsfwqac.top

    देश में हो रहे महिलाओं के साथ अपराधों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में महिलाओं की सेफ्टी आज के समय में एक बड़ा मुद्दा बन गया है। ऑफिस में काम करने वाली लड़कियों के कई बार रात में भी ड्राइव करके घर या ऑफिस जाना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे सेफ्टी टिप्स बताने जा रहे हैं, जो रात में अकेले गाड़ी ड्राइव करते समय आपके काम आ सकते हैं।

चार्जर रखें साथ

    ऑफिस से या घर से रात में निकलने से पहले अपना फोन फुल चार्ज कर लें। साथ ही, अपने साथ चार्जर गाड़ी में जरूर रखें और स्पीड डायल पर पुलिस, पेरेंट्स और दोस्तों का नंबर रख लें।

दरवाजे और खिड़कियां रखें लॉक

    रात में गाड़ी से अकेले ड्राइव करते समय अपनी कार के सभी दरवाजे और खिड़कियों को लॉर जरूर करें। इससे आप खुद को सेफ रख पाएंगी।

कुछ अजीब लगने पर क्या करें?

    अगर आपको लगे की कोई व्यक्ति आपकी गाड़ी का पीछा कर रहा है, तो तुरंत अपनी कार की स्पीड बढ़ा लें। साथ ही, मेन रूट या भीड़ वाली जगहों से घर जाएं।

किसी को लिफ्ट न दें

    रात में कार ड्राइव करते समय अगर आपसे कोई लिफ्ट मांगे, तो उन्हें बिल्कुल भी लिफ्ट न करें। ऐसा करना आपकी सेफ्टी के लिए अच्छा साबित नहीं होगा।

सेफ्टी टूल्स रखें साथ

    अपनी गाड़ी में कुछ सेफ्टी टूल्स भी जरूर रखें। आप स्टन गन, पेपर स्प्रे, लाउड अलार्म, सेफ्टी टॉर्च और छोटा सा डंडा साथ रख सकती हैं। ये चीजें मुसीबत के टाइम में आपके काम आएंगी।

सही रास्ता चुनें

    ऑफिस या घर रात में गाड़ी से निकलने से पहले अपना रास्ता जरूर तय कर लें। साथ ही, किसी भी सुनसान जगह से रात के समय जाना अवॉयड करें।

कोई गाड़ी रोक लें तो क्या करें?

    अगर आपकी कोई आगे से गाड़ी रोक ले, तो कार से बाहर बिल्कुल न निकलें। साथ ही, 100 नंबर पर तुरंत कॉल करें और लगातार हॉर्न बजाती रहता हैं। इससे कोई आपकी हेल्प करने के लिए आपके पास आ सकता है।

    इन तरीकों से आप रात में कार ड्राइव करते समय खुद को सेफ रख सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।