पीपल के पेड़ की पूजा किस दिन नहीं करनी चाहिए?


Jyoti Shah
21-12-2024, 07:30 IST
gbsfwqac.top

    हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ का विशेष महत्व होता है। इसकी पूजा करने से व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है। लेकिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से पहले कुछ जरूरी नियमों का ख्याल रखना भी जरूरी होता है। इसी कड़ी में आज हम जानेंगे के कि पीपल के पेड़ की पूजा किस दिन नहीं करनी चाहिए।

पीपल के पेड़ का महत्व

    माना जाता है कि इस पेड़ में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना बहुत फलदायी माना जाता है।

जीवन के दुखों से मुक्ति

    कहा जाता है कि अगर कोई जातक पीपल के पेड़ की नियमित पूजा करता है और उसके नीचे दीपक जलाए, तो इससे जीवन के दुखों से मुक्ति मिल सकती है।

किस दिन न करें पूजा?

    ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, पीपल के पेड़ की पूजा रविवार के दिन करना सही नहीं माना जाता है। ऐसा करने से जातक को अशुभ फल प्राप्त हो सकता है।

न चढ़ाएं जल

    ऐसी मान्यता है कि रविवार के दिन पूजा करने के साथ-साथ पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करने की भी मनाही होती है। ऐसा करने से जीवन में कई समस्याएं आ सकती हैं।

क्यों न करें रविवार को पूजा?

    माना जाता है कि विष्णु जी ने मां लक्ष्मी की बहन अलक्ष्मी को सिर्फ रविवार के दिन पीपल के पेड़ में निवास करने की अनुमति दी है।

अलक्ष्मी जी ने कही यह बात

    विष्णु जी से अलक्ष्मी ने कहा था कि मेरा कोई स्मरण नहीं करता है। मुझे भी लोगों के पास जाना है। तब भगवान विष्णु ने रविवार को पीपल के पेड़ में अलक्ष्मी को वास करने की आज्ञा दी।

घर में आती है दरिद्रता

    रविवार को पीपल के पेड़ में अलक्ष्मी जी का वास होता है। ऐसे में इस दिन इस वृक्ष की पूजा करने से आपके घर में दरिद्रता आ सकती है।

    रविवार को पीपल के पेड़ की पूजा करने से बचना चाहिए। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।

Image Credit : freepik.com