मेट्रो स्टेशन पर कोई छेड़खानी करे, तो ऐसे रखें अपनी सेफ्टी का ख्याल
Jyoti Shah
04-09-2024, 06:30 IST
gbsfwqac.top
आज के समय में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, जो बहुत बड़ा चिंता का विषय बन चुका है। ऐसे में महिलाओं को हर जगह अपनी सेफ्टी के बारे में सोचना पड़ता है। वहीं, अगर मेट्रो स्टेशन पर आपके साथ कोई छेड़खानी करे, तो क्या करना चाहिए? यह बात आपके मन में कई बार आती होगी। आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।
लोगों का ध्यान खीचें
अगर कोई व्यक्ति आपके साथ गलत हरकत करने की कोशिश करे, तो तुरंत तेज आवाज लगाएं। इससे वहां मौजूद लोगों और सुरक्षा गार्ड का ध्यान आपकी ओर आकर्षित होगा।
हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको कुछ अजीब लगे, तो तुरंत महिला हेल्पलाइन नंबर पर कॉल लगा दें। आप इसके लिए 1091 पर कॉल मिला सकती हैं।
सुरक्षा गार्ड की मदद लें
इमरजेंसी होने पर आप मेट्रो स्टेशन पर मौजूद सुरक्षा गार्ड की मदद भी ले सकती हैं। उनके पास जाकर आप उन्हें स्थिति के बारे में जानकारी दे सकती हैं।
सुरक्षित जगह पर पहुंचे
अगर आपको इमरजेंसी सिचुएशन होने पर कुछ समझ न आए, तो तुरंत मेट्रो पकड़ लें। इसके बाद, अगले स्टेशन पर उतरकर हेल्प मांगें।
पेपर स्प्रे रखें साथ
ऐसी किसी भी स्थित से तुरंत निकलने के लिए पेपर स्प्रे आपके काम आ सकता है। इसे हमलावर के मुंह पर डालें और तुरंत उस जगह से निकल जाएं।
रिपोर्ट दर्ज कराएं
छेड़खानी के मामलों को बिना किसी एक्शन लिए नहीं छोड़ना चाहिए। इसके लिए मेट्रो पुलिस या स्थानीय पुलिस में जाकर रिपोर्ट दर्ज जरूर करवाएं।
सीसीटीवी फुटेज
मेट्रो स्टेशन पर मौजूद स्टाफ की मदद लेकर आप वहां लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक कर सकते हैं। मामले की सीसीटीवी फुटेज से आप आरोपी की पहचान पुलिस को करवा पाएंगी।
मेट्रो स्टेशन पर कुछ गलत होने पर ये एक्शन आप ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।