Women Safety: बस में सफर के दौरान जरूर रखें इन बातों का ख्याल


Preeti Sharma
29-08-2024, 12:01 IST
gbsfwqac.top

    महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध ने महिलाओं के साथ उनके घरवालों को भी दहशत में डाल दिया है। ऐसे में वह बाहर जाने से भी डरती हैं। लेकिन काम या स्कूल जाने के लिए उन्हें घर से बाहर निकलना ही पड़ता है। अगर आप भी बस में ट्रैवल करती हैं, तो कुछ बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए।

महिलाओं की सुरक्षा है जरूरी

    आजकल महिलाओं घर, ऑफिस, बाजार, बस जैसी जगहों पर भी सेफ नहीं हैं। ऐसे में बाहर जाने वाली महिलाओं को अपनी सेफ्टी का ध्यान भी खुद रखना चाहिए।

फोन को चार्ज रखें

    अगर आप बस या ट्रेन में ट्रैवल करती हैं, तो अपने फोन को अपना साथ हमेशा रखें। इसके अलावा कहीं भी जाने से पहले फोन को फुल चार्ज करके ही निकलें।

खाली बस में न चढ़ें

    अगर आप रात के समय बस में ट्रैवल कर रही हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि वह खाली न हो। इस तरह की बस में जाने से आपको बचना चाहिए।

घरवालों का जानकारी दें

    आपको घर आने में देरी हो रही है, तो अपने घरवालों को हमेशा इस बात की जानकारी देनी चाहिए। इसके अलावा, आप किस बस, कैब या ऑटो में ट्रैवल कर रही हैं, यह भी बताएं।

सुरक्षा टूल्स साथ रखें

    बस में ट्रैवल करना महिलाओं के लिए सेफ नहीं हैं। लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा पर्स में कुछ सेफ्टी टूल्स को साथ रखना चाहिए। जिससे जरूरत पड़ने आप बचाव के लिए इस्तेमाल कर सकें।

अजनबियों से ज्यादा बात न करें

    बस में सफर के दौरान अनजान व्यक्तियों से ज्यादा बातें नहीं करनी चाहिए। ऐसे लोगों को अपनी निजी जानकारी देने से बचना चाहिए। यह नुकसानदायक हो सकता है।

बस में सोए ना

    अगर आप ज्यादा दूर कहीं बस में ट्रैवल कर रही हैं, तो सोने से बचना चाहिए। ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत होगी। साथ ही, अपने सामान का भी ध्यान रखें।

    महिलाओं को बस में सफर करते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। स्टोरी अच्छी लगी है, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।