पूजा भट्ट की फिल्में जिन्हें अब तक किया जाता है याद
Jyoti Shah
10-08-2023, 12:10 IST
gbsfwqac.top
पूजा भट्ट फिल्म निर्देशक महेश भट्ट की बड़ी बेटी हैं। फिलहाल पूजा भट्ट बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में नजर आ रही हैं। जहां उन्हें दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अपने समय की बेहतरीन अदाकाराओं में उनका नाम शामिल है। उन्होंने कुछ ऐसी फिल्में की हैं जिन्हें आज भी याद किया जाता है।
डैडी
महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म डैडी से पूजा भट्ट ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में अनुपम खेर, मनोहर सिहं, सुहास जोशी जैसे बेहतरीन कलाकारों ने काम किया है।
दिल है कि मानता नहीं
साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म दिल है कि मानता नहीं में पूजा भट्ट और आमिर खान ने मुख्य किरदार निभाया था। ये फिल्म और इसके गाने आज भी कई लोग सुनते हैं।
सड़क
साल 1991 में रिलीज हुई सड़क फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में शानदार एक्टिंग की वजह से आज भी उन्हें याद किया जाता है।
चाहत
1996 में रिलीज हुई फिल्म चाहत में पूजा भट्ट के साथ शाहरुख खान थे। इस फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग को काफी सराहा गया था।
जख्म
साल 1998 में आई फिल्म जख्म पूजा भट्ट की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का गाना गली में आज चांद निकला आज भी लोगों को खूब पसंद आता है।
बॉर्डर
जे पी दत्ता द्वारा निर्देशित फिल्म बॉर्डर 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म में पूजा भट्ट भी नजर आईं थी जिसमें उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की थी।
चुप
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल, दुलकर सलमान और पूजा भट्ट की फिल्म चुप दर्शकों के बीच काफी चर्चित रही। ये फिल्म एक साइको किलर की कहानी है।
पूजा भट्ट बेहतरीन एक्टिंग, ग्लैमरस और बेबाक अंदाज की वजह से जानी जाती हैं। स्टोरी अच्छी लगी है, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com