Mother's Day 2024: मदर्स डे पर मां को दें ये 7 खास सरप्राइज
Nikki Rai
07-05-2024, 10:50 IST
gbsfwqac.top
मां अपने बच्चे की खुशी के लिए सब कुछ करती है। ऐसे में बच्चों का भी फर्ज है, कुछ खास मौकों पर ही सही पर अपनी मां के लिए कुछ अलग करे। अब वो खास मौका आ चुका है। इस मदर्स डे आप अपनी मां को कुछ स्पेशल चीजों से सरप्राइज कर सकते हैं।
मदर्स डे का केक बनाएं
Mother's Day पर अपनी प्यारी मां को खुश करना है, तो आप उनके लिए अपने हाथों से खूबसूरत केक बना सकते हैं। इससे उन्हें बहुत खुशी मिलेगी।
घर की सफाई करें
हर मां पूरे दिन बस काम में ही लगी रहती है, ऐसे में मदर्स डे पर मम्मी को खुश करने के लिए आप घर की सफाई और घर के सभी काम कर सकते हैं। इसे देखकर पक्का आपकी मम्मी इमोशनल हो जाएंगी।
मजेदार पिकनिक प्लान करें
Mother's Day के खास मौके पर आप मम्मी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। इस स्प्राइज की तो उन्होंने उम्मीद भी नहीं की होगी। साथ में इस गर्मी में उन्हें आइसक्रीम जरूर खिलाएं।
शॉपिंग पर ले जाएं
मॉम्स को शॉपिंग बहुत पसंद होती है, लेकिन अपने लिए वो जल्दी शॉपिंग नहीं करतीं। ऐसे में मदर्स डे पर आप उनके साथ शॉपिंग पर भी जा सकते हैं।
गिफ्ट दें
Mother's Day के मौके पर मां के लिए खास गिफ्ट लाना तो बनता है ना। ऐसे में आप उनके लिए उनकी फोटो वाला मोबाइल कवर, तकिया या कोई भी उनकी जरूरत का सामान उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।
पसंद का खाना बनाएं
अगर मम्मी को सबसे ज्यादा खुश करने का मन है, तो इस मौके पर उन्हें उनका फेवरेट खाना खुद से बनाकर खिलाएं। इस स्प्राइज को देखकर उनके खुशी के आंसू निकल जाएंगे।
रेस्टोरेंट लेकर जाएं
अगर आपके पास टाइम कम है, तो ऐसे में आप शाम के वक्त मम्मी के साथ किसी अच्छे से रेस्टोरेंट में डिनर कर सकते हैं।
Mother's Day पर आप भी अपनी मां को ये खास स्प्राइज दे सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com