मां की खास जर्नी को दिखाती हैं बॉलीवुड की ये फिल्में
Jyoti Shah
07-05-2024, 13:00 IST
gbsfwqac.top
मदर्स डे आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए हर बेटी कोई न कोई यूनिक तरीका ढूंढती हैं। इस बीच क्या आपने कभी सोचा है कि बॉलीवुड में कुछ ऐसी फिल्में हैं, जो मां के संघर्ष, त्याग और स्पेशल जर्नी को दर्शाती हैं? अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं मां पर बनी कुछ बॉलीवुड फिल्मों के बारे में-
इंग्लिश-विंग्लिश
इस फिल्म में एक्ट्रेस श्रीदेवी ने हाउसवाइफ का रोल प्ले किया था, जिसमें वह अपनी खराब इंग्लिश चलते बच्चों और पति के ताने सुनती-रहती हैं। इसके बाद, वह इंग्लिश सीखने का फैसला करती हैं।
पंगा
इसमें अभिनेत्री कंगना रनौत नेशनल लेवल कबड्डी खिलाड़ी जया के रोल में नजर आई थीं। जिन्होंने शादी और मां बनने के कई सालों बाद कबड्डी खेलने का फैसला किया और चैम्पियन बनकर दिखाया।
मॉम
इस फिल्म में श्रीदेवी ने मां का रोल निभाया था, जो अपनी बेटी के रेप का बदला लेने के लिए अलग-अलग तरीकों को अपनाती थी। मॉम फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी।
सीक्रेट सुपरस्टार
इस फिल्म में जायरा वसीम सिंगिंग करने में बहुत दिलचस्पी रखती हैं और इसी में अपना करियर बनाना चाहती हैं। उनके सपने को पूरा करने के लिए जारा की मां हर संभव प्रयास करती है।
मदर इंडिया
साल 1957 में बनी इस फिल्म को देखकर आपकी आंखों से आंसू आ जाएंगे। इसमें नरगिस अपने बच्चों के लिए पूरी दुनिया से लड़ते नजर आती हैं, जो अपनी गरीबी से मजबूर होती हैं।
जज्बा
इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने मां का रोल निभाया है, जो अपने बच्चे पर जरा सी मुसीबत आने पर पूरी हिम्मत से हर चीज का सामना करने के लिए तैयार रहती है।
मातृ
इसमें रवीना टंडन एक ऐसी मां का रोल निभाती हैं, जो अपनी बेटी के रेप होने और उसकी मौत होने के बाद भी टूटती नहीं हैं। इसकी बजाए सिस्टम से लड़ती है और गुनहगारों को सजा दिलवाती है।
ये फिल्में मां की जर्नी को बहुत खास अंदाज में दर्शाती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।