लाल किताब के ये 7 उपाय आजमाएं, पैसों से भर जाएगी तिजोरी
Nikki Rai
01-11-2023, 06:39 IST
gbsfwqac.top
लाल किताब में कई ज्योतिषीय उपाय और टोटके बताए गए हैं, जो किसी की भी जिंदगी बदल सकते हैं। अगर आप आर्थिक समस्याओं से परेशान हैं, तो आपको लाल किताब के कुछ ऐसे ही जबरदस्त टोटके आजमाने चाहिए। आइए जानें-
आर्थिक समस्या होगी दूर
आप 21 शुक्रवार तक महालक्ष्मी की पूजा करें और केसर युक्त खीर व मिश्री का भोग लगाएं। ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं धीरे धीरे खत्म होने लगेंगी।
कष्ट होंगे दूर
लक्ष्मी मंदिर में जाकर 11 कमल के फूल अर्पित करें और नौ बत्तियों वाला घी का दीपक जलाकर पूजा अर्चना करें। साथ ही सफेद वस्त्र का दान करें। इससे कष्ट दूर होंगे।
कारोबार में वृद्धि
शुक्ल पक्ष में शुक्रवार के दिन कार्यस्थल पर दरवाजे के दोनों तरफ थोड़ा सा गेहूं का आटा रख दें और ध्यान रहे कि ऐसा करते समय कोई आपको देखे ना। साथ ही पूजा घर में श्रीयंत्र की भी स्थापना करें। इससे कारोबार में लाभ होगा।
आर्थिक नुकसान से बचाव
ध्यान रखें कि घर का कोई भी नल लीक ना करता हो यानी की नल से पानी टपकता ना हो। वहीं दूध या चाय उबलकर बाहर की तरफ फैलनी नहीं चाहिए। इससे आर्थिक नुकसान से बचा जा सकता है।
करियर में तरक्की
शुक्रवार के दिन एक स्टील का ताला लाएं लेकिन ध्यान रखें कि खरीदते समय या बाद में उसे खोलकर चेक ना करें कि यह सही या खराब। शनिवार के दिन इसे किसी धार्मिक स्थान पर रख दें।
सुख-शांति के लिए
घर में यदि कलह बनी रहती है या सुख-शांति का अभाव है तो रविवार के दिन अपने घर में मिट्टी का लाल रंग का बंदर ले आएं। इस बंदर का हाथ खुला होना चाहिए। इसे आप अपने घर में पूर्व की ओर पीठ करते हुए विराजित करें।
वैवाहिक जीवन के लिए
आपको पीले फूल के दो हार लेने हैं और उसे लक्ष्मी-नारायण के मंदिर में चढ़ा दें। इन दोनों ही परेशानी का हल एक ही है। बस इस उपाय को गुरुवार के दिन करें।
लाल किताब के ये उपाय आप भी आजमा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com