करवा चौथ का व्रत रखने से पहले जान लें ये जरूरी नियम


Jyoti Shah
08-10-2024, 13:00 IST
gbsfwqac.top

    करवा चौथ के त्योहार का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूजा-पाठ और व्रत करती हैं। लेकिन इस दौरान कुछ सख्त नियमों का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी माना जाता है। ऐसे में अगर आप पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने जा रही हैं या इससे जुड़ी जरूरी बातें नहीं जानती हैं, तो आइए जानें इस बारे में-

ब्रह्म मुहूर्त में उठें

    करवा चौथ के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानादि करने के बाद सरगी का सेवन करना चाहिए। बता दें कि सरगी सास अपनी बहु को देती है।

सरगी में खाएं 7 चीजें

    सुहागिन महिलाओं को सरगी में सास फल, मिठाइयां, श्रृंगार का सामान और कपड़े देती हैं। सुबह सूर्योदय से पहले सरगी में  7 चीजों का सेवन जरूर करना चाहिए।

सोलह श्रृंगार है जरूरी

    करवा चौथ के व्रत के दिन विवाहित महिलाओं को सोलह श्रृंगार करके पूजा-पाठ करनी चाहिए। ऐसा करने का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है।

मां पार्वती को अर्पित करें 16 श्रृंगार

    सोलह श्रृंगार करने के साथ-साथ मां पार्वती को सुहाग का सामान जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही, वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है।

व्रत खोलने का तरीका

    करवा चौथ के दिन शाम को चांद निकलने के बाद पूजा और व्रत कथा का पाठ करें। इसके बाद, चंद्रमा को अर्घ्य देकर छलनी से चंद्रमा के दर्शन करें। अब इससे पति का चेहरा देखें और पति द्वारा पानी पीकर व्रत खोलें।

पहनें इस रंग के कपड़े

    माना जाता है कि सुहागिन महिलाओं को करवा चौथ के दिन लाल, गुलाबी, हरा आदि रंग के कपड़े पहनने चाहिए। वहीं, काले, नीले, सफेद या भूरे रंग के वस्त्र धारण करने से बचना चाहिए।

हाथों में लगाएं मेहंदी

    करवा चौथ के दिन हाथों में मेहंदी लगाने का विशेष महत्व होता है। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल बनता है और घर में सुख-समृद्धि आती है।

    करवा चौथ के दिन इन बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।