घर की दहलीज की पूजा कैसे करनी चाहिए? एक्सपर्ट से जानें
Megha Jain
19-01-2024, 12:00 IST
gbsfwqac.top
वास्तु शास्त्र में घर के लिए बहुत से नियम बताए गए हैं। इनमें घर के दरवाजे और खिड़की से लेर घर की चौखट के लिए भी कई नियम हैं। वास्तु के अनुसार, घर की बनावट तब तक अधूरी मानी जाती है, जब तक उसका आकार सही न हो। ऐसे में इसकी सही विधि से पूजा करने से घर में मंगल होता है। आइए, ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से दहलीज की पूजा करने की सही विधि जानते हैं -
साफ करें दहलीज
आपको घर की दहलीज की पूजा करने से पहले उसे साफ कर लेना चाहिए। हिंदू धर्म में दहलीज को साफ करके ही पूजा करने के लिए कहा गया है।
जलाएं दीपक
दिवाली के त्योहार के अलावा विशेष अवसरों पर भी देहरी या दहलीज के पास दीपक जलाने के लिए कहा जाता है।
बनाएं स्वास्तिक
आप घर की दहलीज की पूजा करते समय वहां स्वास्तिक जरूर बनाएं। शास्त्रों के अनुसार, ऐसा करना शुभ माना जाता है।
रखें चावल
देहलीज के दोनों ओर सातिया बनाकर उसके ऊपर चावल की एक ढेरी बनाएं और एक-एक सुपारी पर कलावा बांधकर उस ढेरी के ऊपर रखने से धन लाभ होता है।
उतारें आरती
आप दहलीज या देहरी की पूजा करते समय वहां कुमकुम-हल्दी डालें और फिर उसके बाद दीपक से दहलीज की आरती उतारें।
कब करें पूजा
दहलीज का पूजन करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि भगवान का पूजन करने के बाद ही दहलीज का पूजन किया जाता है।
दहलीज है जरूरी
जिन घरों में दहलीज नहीं होती, उस जगह वास्तुदोष माना जाता है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति घर में प्रवेश करने से पहले दहलीज को लांघकर ही आए।
आप भी दहलीज की पूजा करने की सही विधि जानें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com