नवजात बच्चों को सुलाने के खास टिप्स


Nidhi Chopra
13-10-2022, 15:11 IST
gbsfwqac.top

    मां बनना दुनिया का सबसे बड़ा काम है। बच्चों का सही ख्याल कैसे रखना है, खासतौर पर जब बच्चा नवजात हो तो मां को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

    नवजात बच्चों को संभालना बहुत मुश्किल काम है। उन्हें सुलाना और भी मुश्किल, इसी सिलसिले में आज हम पैरेंटिंग ब्लोगर निधि चोपड़ा से जानेंगे नवजात बच्चों को सुलाने के खास व बेहतरीन टिप्स-

    अगर आप नई मां बनी हैं और बच्चे को सुलाना व संभालना मुश्किल हो रहा है तो निधि का यह विडियो पूरा देखें। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ते रहें herzindagi.com