रात में सड़क पर अकेले चलते समय इन बातों का रखें ख्याल


Jyoti Shah
31-08-2024, 06:30 IST
gbsfwqac.top

    देश की हर लड़की आज अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहती है। कहीं भी अकेले जाने या रहने से उन्हें डर लगने लगा है। जब भी हम रास्ते पर अकेले चल रहे होते हैं, तो हमारे मन में कई प्रकार के बुरे-बुरे ख्याल आते हैं। ऐसा खासकर रात के समय होता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप रात में अकेले चलते वक्त अपनी सेफ्टी का ख्याल रख सकती हैं।

भीड़ वाली जगहों पर रहें

    अगर आपको रात में घर से बाहर निकलना पड़ रहा है, तो सुनसान जगहों से जाने की बजाए भीड़ वाली जगहों से जाएं। साथ ही, अंधेरे वाली जगहों से भी दूर रहे हैं।

सतर्क रहें

    लेट नाइट घर से बाहर निकलने पर आसपास का माहौल जरूर देख लें। साथ ही, अगर आपको बाहर हो रही कोई गतिविधि सही न लगे, तो सावधान हो जाएं।

परिवार वालों को दें जानकारी

    रात में अकेले कहीं जाने से पहले अपने परिवार में से किसी को जरूर बताएं कि आप कहां जा रही हैं। साथ ही, उन्हें एक समय भी बताकर निकलें की आप कब तक वापस आ जाएंगी।

फोन रखें साथ

    किसी कारण अगर रात में अकेले कहीं जाना पड़े, तो पहले फोन को फुल चार्ज कर लें। साथ ही, उसे अपने साथ ही रखें ताकि कुछ इमरजेंसी पड़ने पर आप अपने लिए हेल्प बुला सकें।

कुछ अजीब लगने पर क्या करें?

    लेट नाइट अकेले होने पर अगर आपका कोई व्यक्ति पीछा कर रहा हो या आपको कुछ अजीब लगे, तो तुरंत वहां से निकलें। आप विश्वसनीय टैक्सी, राइड शेयर सेवा यूज कर सकती हैं।

अजनबी से न करें बात

    अगर रात में अकेले चलते समय कोई अजनबी व्यक्ति आपसे बात करने का प्रयास करे, तो उससे बात करना अवॉयड करें। साथ ही, वहां से निकलकर किसी सार्वजनिक जगह पर जाएं।

अनसेफ फील करने पर क्या करें?

    अकेले चलते समय अगर आपको अनसेफ फील हो, तो तुरंत घर से किसी को बुला लें। साथ ही, उनके आने तक परिवार वालों से वीडियो कॉल पर बनी रहें।

    इन तरीकों से आप रात में अकेले चलते समय अपनी सेफ्टी का ख्याल रख सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।