बेबी पाउडर को इन तरीकों से करें यूज, आसान होंगे मुश्किल काम


Preeti Sharma
14-12-2023, 13:30 IST
gbsfwqac.top

    बच्चों की स्किन का ध्यान रखने के लिए लोग बेबी पाउडर का इस्तेमाल करते हैं। इससे बच्चे की स्किन सॉफ्ट और स्मूथ रहती है। लेकिन इस पाउडर का इस्तेमाल करके आप घर के कुछ कामों को भी आसान बना सकते हैं। आइए, जानें-

गलव्स उतारने के लिए

    कई बार सफाई करने के लिए हम प्लास्टिक के गलव्स पहन लेते हैं। लेकिन उन्हें उतारना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसके लिए बेबी पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

चीटियां भगाएं

    घर में चीटियों का कहर अगर बढ़ गया है, तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप बेबी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि इसकी स्मैल चीटियों को पसंद नहीं है।

जूतों के लिए

    पैरों में लंबे समय तक जूते पहनने की वजह से उसमें स्मेल आने लगती है। इसके लिए जूतों में बेबी पाउडर का छिड़काव करें।

डिओड्रेंट की तरह इस्तेमाल करें

    बेबी पाउडर बहुत अच्छे डिओड्रेंट की तरह काम करता है। इसे लगाने से शरीर में पसीने की स्मेल नहीं आती है।

ऑयली बालों के लिए

    महिलाओं को सर्दियों में बाल धोना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बालों के ब्रश पर बेबी पाउडर लगाकर कंघी करने से उनका चिकनापन दूर हो जाता है।

पिंपल्स ठीक करे

    दूध की एक बूंद में बेबी पाउडर मिलाकर लगाने से पिंपल्स जल्दी दूर हो जाते हैं। इसके अलावा, यह स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है।

पैरों के लिए

    हील्स पहनने की वजह से अगर आपके पैरों में सूजन आ जाती है, तो इसका इलाज भी बेबी पाउडर हो सकता है। इन्हें लगाकर हील्स पहनने से इरीटेशन नहीं होती है।

    बेबी पाउडर के इन हैक्स का इस्तेमाल करके आप भी घर के कामों को आसान बना सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी है, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।