केले को लंबे समय तक फ्रेश रखने के अपनाएं ये 5 हैक्स


Nikki Rai
04-11-2023, 17:06 IST
gbsfwqac.top

    केले सेहत के लिए बहुत ही अच्छे माने जाते हैं। अक्सर शॉपिंग करते हुए महिलाएं काफी सारे केले एक साथ खरीद लेती हैं, लेकिन इसे स्टोर करना एक दिक्कत बन जाती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही धांसू ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, जो आपको केलों को लंबे वक्त तक स्टोर करने में मदद करेंगे।

डंठल को रैप करें

    केले को कई दिनों तक फ्रेश रखने के लिए उसकी डंढ़ल को किसी प्लास्टिक में रैप कर लें। इस खास ट्रिक की मदद से केलों को लंबे वक्त तक स्टोर किया जा सकता है।

बनाना हैंगर

    केलों को अगर हफ्तों तक स्टोर करना है, तो इसके लिए बाजार में मिलने वाले बनाना हैंगर का इस्तेमाल करें। इससे केले हवा में टंगे रहते हैं और खराब नहीं होते।

विटामिन सी टैबलेट

    आपको जानकर हैरानी हो सकती है, लेकिन विटामिन सी टैबलेट की मदद से आप केलों को काफी दिनों तक अच्छे से स्टोर कर सकते हैं।

कैसे करें विटामिन सी का इस्तेमाल

    बाजार से विटामिन सी की टैबलेट ले आएं और इसे एक ग्लास पानी में डालकर अच्छी तरह घोल लें। इस घोल में केलों को भिगोकर रख लें।

वैक्स पेपर

    अगर आप चाहते हैं कि केले काफी दिनों तक सही बने रहे और गले ना, तो इसके लिए आप बाजार में मिलने वाले वैक्स पेपर को यूज कर सकते हैं।

कैसे इस्तेमाल करें वैक्स पेपर

    इसके लिए आपको केवल वैक्स पेपर में केलों को लपेट लेना है। इससे आपको केलों को स्टोर करने में मदद मिलेगी।

एल्युमिनियम फॉइल

    इस आसान हैक के लिए आपको केले की डंढ़ल को एल्युमिनियम फॉइल में लपेट लेना है। इससे केले काफी दिनों तक काले भी नहीं पड़ेंगे।

    आप भी इन हैक्स की मदद से केलों को लंबे वक्त तक फ्रेश रख सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com