Women's Day 2025: Parvathy के ये लुक्स करें ट्राई, दिखेंगी क्लासी
Gargi Dwivedi
04-03-2025, 15:30 IST
gbsfwqac.top
हर साल 8 मार्च के दिन Women's Day मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है, ऐसे आज पार्वती थिरुवोथु बेस्ट लुक्स आइडिया लेकर आए हैं। जिससे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उनके लुक्स आप ऑफिस या स्पेशल इवेंट में रीक्रिएट कर सकती हैं।
फ्रॉक विद श्रग
व्हाइट कलर के फ्रॉक ड्रेस में पार्वती बेहद प्यारी लग रही हैं। उन्होंने इस ड्रेस के साथ श्रग पेयर किया है, आप भी इस तरह का लुक ऑफिस में वूमेन्स डे दिन रीक्रिएट कर सकती हैं।
कफ्तान ड्रेस
कफ्तान ड्रेस पार्वती बेहद क्लासी लग रही हैं। इस तरह की ड्रेस ऑफिस के लिए आप बी ट्राई कर सकती हैं, यह हेल्दी महिलाओं के लिए परफेक्ट रहेगी।
नेट सीक्वेंस साड़ी
नेट सीक्वेंस साड़ी में पार्वती बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। अगर आपके ऑफिस में वूमेन्स डे पर पार्टी है, तो यह साड़ी आपके लिए बेस्ट रेहगी।
प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी
प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी का आजकल काफी ट्रेंड चल रहा है। इस तरह की साड़ियां यंग गर्ल्स पर भी खूब जचती है, आप भी इसे कैरी कर सकती हैं।
व्हाइट जॉर्जेट साड़ी
व्हाइट जॉर्जेट साड़ी में पार्वीत बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी के साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है। आप भी इस तरह का लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। वूमेन्स डे के दिन यह आपको सबसे यूनिक लुक देगा।
को-ऑर्ड सेट
को-ऑर्ड सेट में पार्वती बेहद सुंदर लग रही हैं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने ओपेन हेयरस्टाइल बनाई है। आप भी यह लुक कॉपी करके क्यूट दिख सकती हैं। ऐसा ऑफिस के लिए बेस्ट रहेगा।
Women's Day 2025: Parvathy के ये लुक्स करें ट्राई, दिखेंगी क्लासी। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।