Women's Day पर ट्राई करें Amruta की ट्रेंडी साड़ियां
Gargi Dwivedi
05-03-2025, 14:20 IST
gbsfwqac.top
हर साल 8 मार्च को विमेन्स डे सिलेब्रेट किया जाता है। ऐसे में अगर आप किसी इवेंट या पार्टी में शामिल होने वाली हैं, तो स्टाइलिश दिखने के लिए अमृता खानविलकर की साड़ियां कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस पास फैंसी साड़ियों के शानदरा कलेक्शन्स हैं, जो ऑफिस से लेकर किसी भी जगह पहन सकती हैं।
बनारसी सिल्क साड़ी
बनारसी सिल्क साड़ी में अमृता बेहद हसीन लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी के साथ रेड कलर की फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है। वूमेन्स डे पर किसी इवेंट या पार्टी में शामिल होने के लिए आप भी यह लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
फ्लोरल साड़ी
फ्लोरल साड़ी में अमृता बेहद प्यारी लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी के साथ ओपेने हेयरस्टाइल बनाई है, आप भी ऐसा लुक ऑफिस में रीक्रिएट कर सकती हैं।
नेट साड़ी
नेट साड़ी में अमृता किसी परी से कम सुंदर नहीं लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। एक्ट्रेस का ये लुक वीमेन्स डे पर पार्टी में शामिल होने के लिए बेस्ट है।
टिशू सिल्क साड़ी
टिशू सिल्क साड़ी का आजकल काफी फैशन चल रहा है। ऐसी साड़ियां पार्टी हो या पूजा यह हर मौके पर आपको यूनिक लुक देगी।
सिल्क साड़ी
सिल्क साड़ी का फैशन लंबे समय से चल रहा है। ऐसी साड़ियां हर किसी पर खूबसूरत लगती हैं। यह साड़ी आप शादी से लेकर किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं।
साटन साड़ी
साटन साड़ी में अपर्णा बेहद प्यारी लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज कैरी किया है। स्टाइलिश दिखने के लिए आप किसी पार्टी या इवेंट में यह लुक कॉपी कर सकती हैं।
Women's Day पर ट्राई करें Amruta की ट्रेंडी साड़ियां। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।