उर्फी जावेद के दिलकश अंदाज


Smriti Kiran
27-05-2022, 18:14 IST
gbsfwqac.top

    सोशल मीडिया पर अपने अंतरंगी फोटो के लिए मशहूर उर्फी जावेद आए दिन पोस्ट शेयर करती रहती हैं। आइए आप भी देखें उनकी अदाओं से भरी दिलकश तस्वीरें-

शीशे का आउटफिट

    उर्फी ने यहां शीशे का आउटफिट पहना है, जिसमें शीशे को श्रग की तरह कैरी किया हुआ है। इस लुक को लेकर उर्फी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

येलो साड़ी लुक

    यहां उर्फी जावेद ने येलो साड़ी के साथ मैचिंग चोकर पहना है। साड़ी के पल्लू को ब्लाउज के किनारे लेते हुए स्टाइल किया है।

ट्यूब टॉप स्टाइल

    ट्यूबू टॉप के साथ चोकर स्टाइल छोड़ा अजीब लग रहा है, लेकिन उर्फी के कॉन्फिडेंस पर यह लुक भी परफेक्ट नजर आ रहा है।

बिकनी लुक

    ब्लू बिकनी पहनकर उर्फी ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं। बीच पर घूमने जाने के लिए यह लुक कमाल का हो सकता है।

ब्रा लेस टॉप

    यहां ब्रा लेस टॉप के साथ पैंट के अजब-गजब स्टाइल में उर्फी पोज देती नजर आ रही हैं। फैंस को उर्फी का यह स्टाइल कंफ्यूज कर रहा है।

सिंपल साड़ी लुक

    सिंपल लाइट येलो साड़ी के साथ उर्फी ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। यह स्टाइल आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

बेकलेस टॉप विद जींस

    बैकलेस टॉप के साथ ब्लू डेनिम की जींस में बैक का पोज देते हुए यहां उर्फी ने फोटो शेयर किया है।

टाईगर प्रिंट ड्रेस

    टाईगर प्रिंट आउटफिट में उर्फी ने जमीन पर बैठकर पोज दिया है। यह लुक वाकई काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहा है।

शीमर साड़ी लुक

    ग्रीन शीमर साड़ी के साथ स्वीललेस ब्लाउज और मैचिंग चोकर स्टाइल में उर्फी ने पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह काफी सुंदर लग रही हैं।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर करें। इसी तरह की अन्य स्टोरीज जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com