उर्फी जावेद के अतरंगी अंदाज


Smriti Kiran
27-06-2022, 13:41 IST
gbsfwqac.top

    उर्फी जावेद आए दिन अपने फोटोज, सोशल मीडिया पर डालकर फैंस को घायल करती रहती हैं। आइए आप भी देखें इनके कुछ बोल्ड लुक्स-

पैंट क्रॉप टॉप स्टाइल

    मेहंदी कलर के ड्रेस के साथ उर्फी ने सिल्वर कलर की ज्वेलरी कैरी की हैं। उर्फी का यह अदा बेहद आकर्षक लुक दे रहा है।

बिकनी लुक

    ब्लू कलर की बिकनी में उर्फी बेहद हॉट नजर आ रही हैं। सिंपल मेकअप के साथ यह बीच लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।

स्टाइलिश उर्फी

    ब्राउन लेदर पैंट के साथ येलो कलर लुक अच्छे लग रहे हैं। साथ में मैचिंग पर्स और ज्वेलरी में उर्फी काफी स्टाइलिश भी लग रही हैं।

जींस क्रॉप टॉप लुक

    लाइट ब्लू डेनिम जींस के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप में उर्फी का अंदाज कातिलाना लग रहा है। छोटा लाइट पैंडेंट इस लुक पर फब रहा है।

बीच लुक

    प्रिंटेड बिकनी के साथ मैंचिग कलर लॉन्ग श्रग में उर्फी कहर ढाती नजर आ रही हैं। बीच के लिए यह लुक शानदार हो सकता है।

साड़ी लुक

    नेवी कलर की साड़ी के साथ फुल स्लीव ऑफ शोल्डर ब्लाउज में उर्फी का अंदाज बेहद अट्रैक्टिव नजर आ रहा है।

चेक साड़ी लुक

    ब्लैक बिकनी ब्लाउज के साथ चेक साड़ी लुक में उर्फी का स्टाइल काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। बालों में बन स्टाइल इस लुक पर अच्छा लग रहा है।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य अपडेट्स जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com