Women's Day 2025 पर पहनें ऐसी प्लेन साड़ियां, लगेंगी हुस्न परी
Jyoti Shah
05-03-2025, 15:00 IST
gbsfwqac.top
हर साल 08 मार्च के दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। यह दिन हर महिला के लिए बहुत खास होता है। ऐसे में अगर विमेंस डे के किसी इवेंट में जाने के लिए साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो ऐसे प्लेन और खूबसूरत साड़ी के डिजाइन्स ट्राई कर सकती हैं।
Image Credit : Instagram.com (@janhvikapoor)
गोल्डन साड़ी
रॉयल लुक के लिए आप ऐसी प्लेन गोल्डन साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ मिसमैच कलर का ब्लाउज पेयर करना बेस्ट रहेगा।