हर इवेंट में दिखना है स्टाइलिश, ट्राई करें टीना के खूबसूरत साड़ी लुक्स


Smriti Kiran
25-07-2025, 17:39 IST
gbsfwqac.top

    मशहूर टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता हर तरह के आउटफिट में कमाल लगती हैं। आइए आज इनके कुछ बेहतरीन साड़ी लुक्स देखते हैं, जिनसे आप भी स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं।

प्रिंटेड साड़ी लुक

    रेड कलर फ्लावर प्रिंटेड शिफॉन साड़ी में टीना का लुक बेहद बोल्ड नजर आ रहा है। इस सीजन में ऐसी साड़ी पहनना काफी आरामदायक लगता है। आप भी ट्राई करें।

बनारसी साड़ी लुक

    टीना दत्ता यहां रेड कलर बनारसी सिल्क साड़ी में नजर आ रही हैं। ऐसा लुक हरियाली तीज, त्योहार पर आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी कमाल लगती है।

पिंक साड़ी लुक

    पिंक कलर जिम्मी चू साड़ी में टीना दत्ता बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इनका यह साड़ी लुक पूजा फंक्शन पर आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।

ब्लैक साड़ी लुक

    ब्लैक कलर की प्लेन साड़ी के साथ गोल्डन शिमर ब्लाउज में टीना बेहद हॉट लग रही हैं। किसी इवेंट व पार्टी पर ऐसी साड़ी आप भी पहन सकती हैं।

कॉटन साड़ी लुक

    लाइट पिंक कलर की कॉटन कस्टमाइज साड़ी में टीना बेहद प्यारी लग रही हैं। फंक्शन पर सबसे अलग दिखने के लिए आप भी अपने नाम की कस्टमाइज साड़ी कैरी कर सकती हैं।

बॉर्डर वर्क साड़ी लुक

    गोल्डन कलर बॉर्क वर्क जिम्मी चू साड़ी में टीना बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। ऐसा साड़ी लुक फंक्शन व पार्टी, दोनों के लिए परफेक्ट है। आजकल इस कलर की साड़ी का काफी चलन है।

    आप भी टीना के इन साड़ी लुक्स से फैशन टिप्स ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com