Honeymoon Trip के लिए ट्राई करें Esha जैसे स्टाइलिश आउटफिट्स


Gargi Dwivedi
26-07-2025, 16:00 IST
gbsfwqac.top

    ईशा कंसारा का स्टाइल स्टेटमेंट बेहद यूनिक है। एक्ट्रेस फैशन के मामले में काफी आगे हैं। ऐसे में अगर आप हनीमून ट्रिप की प्लानिंग कर रही हैं,तो एक्ट्रेस के ये एलिगेंट लुक्स कॉपी कर सकती हैं। यह आपको सबसे स्टाइलिश लुक देंगे।

सिल्क वन पीस

    सिल्क वन पीस में ईशा बेहद हसीन दिख रही हैं। इस तरह के आउटफिट आप भी कैरी कर सकती हैं,यह हनीमून पर डिनर के लिए बेस्ट है।

क्रॉप टॉप और स्कर्ट

    अगर आप किसी खास जगह हनीमून पर गई हैं,तो स्टाइलिश दिखने के लिए ईशा जैसे क्रॉप टॉप और स्कर्ट कैरी करें। इस तरह के आउटफिट आप भी ट्राई करें।

जॉर्जेट फ्रॉक सूट

    जॉर्जेट फ्रॉक सूट ईशा पर काफी प्यारा लग रहा है। इस तरह के सूट आजकल काफी ट्रेंड में है। हनीमून ट्रिप पर लंच या मंदिर जाने के लिए ऐसे सूट कैरी करें।

बॉडीकॉन गाउन

    बॉडीकॉन गाउन पहनें ईशा काफी ज्यादा स्टाइलिश लग रही हैं। इस तरह के गाउन आप पतिदेव के साथ डिनर डेट के लिए कैरी कर सकती हैं। यह आपको एकदम यूनिक लुक देगा।

हॉट पैंट और टॉप

    हनीमून ट्रिप पर ट्रैवेल या किसी खास जगह पर घूमने के लिए हॉट पैंट और टॉप बेस्ट है। आप भी इसे स्टाइल करें,यह आपको मॉडर्न लुक देगा।

को-ऑर्ड सेट

    को-ऑर्ड सेट आजकल काफी चलन में है। इस तरह के आउटफिट्स आप भी कैरी करें,यह आपको फैशन दिवा वाली वाइब देगा।

    Honeymoon Trip के लिए ट्राई करें Esha जैसे स्टाइलिश आउटफिट्स।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।