40+ मॉम के लिए बेस्ट हैं Sanjeeda Shaikh के वेस्टर्न आउटफिट्स


Gargi Dwivedi
27-07-2025, 13:00 IST
gbsfwqac.top

    हीरामंडी फेम एक्ट्रेस संजीदा शेख अपनी शानदार एक्टिंग के साथ ही फैशन को लेकर भी लाइम लाइट में रहती हैं। 40 की उम्र में वे एक बेटी की मां होने के बाद भी खुद को काफी मेंटेन रखती हैं,ऐसे में स्टाइलिश दिखने के लिए आप भी उनके वेस्टर्न लुक कॉपी कर सकती हैं।

ओवर साइज शर्ट और बैगी पैंट

    ओवर साइज शर्ट और बैगी पैंट पहनें संजीदा काफी कूल लग रही हैं। इस तरह के आउटफिट 40 प्लस महिलाओं पर काफी सूट करते हैं,आप भी इसे ट्राई करें।

हल्टर नेक स्लिट गाउन

    हल्टर नेक स्लिट गाउन में संजीदा बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं। 40 प्लस महिलाएं इस तरह के गाउन किसी स्पेशल पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

क्रॉप टॉप और प्लाजो पैंट

    क्रॉप टॉप और प्लाजो पैंट संजीदा पर काफी ज्यादा स्टाइलिश लग रहा है। इस तरह के आउटफिट आप भी ऑफिस या किसी पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

को-ऑर्ड सेट

    को-ऑर्ड सेट का आजकल काफी ट्रेंड चल रहा है। इस तरह के आउटफिट पार्टी या किसी ट्रिप पर कैरी कर सकती हैं।

स्लिट गाउन

    स्लिट गाउन पहनें संजीदा बेहद एलिगेंट नजर आ रही हैं। इस तरह के गाउन यंग मॉम ट्राई करें,यह आपको यूनिक लुक देगा।

रफल गाउन

    रफल गाउन का इन दिनों कापी ट्रेंड चल रहा है। ऐसे गाउन स्लिम महिलाओं पर काफी जचते हैं,आप भी इसे कैरी करें।

    40+ मॉम के लिए बेस्ट हैं Sanjeeda Shaikh के वेस्टर्न आउटफिट्स।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।