राखी पर लेगेंगी परम सुंदरी, ट्राई करें Riddhi Dogra जैसे एथनिक्स


Gargi Dwivedi
27-07-2025, 11:00 IST
gbsfwqac.top

    रक्षाबंधन का त्योहार जल्द ही आने वाला है। ऐसे में राखी के लिए आटफिट आइडिया सर्च कर रही हैं,तो श्रद्धी डोगरा से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस के वॉर्डरोब में फैंसी एथनिक के परफेक्ट कलेक्शन हैं, जिसे राखी पर कैरी करके आप परम सुंदरी लगेंगी।

अंगरखा सूट

    अंगरखा सूट श्रद्धी पर बेहद खूबसूरत लग रहा है। इस तरह के सूट आजकल काफी ज्यादा फैशन में चल रहे हैं,आप भी इस राखी ऐसे सूट कैरी करें।

प्लेन शिफॉन साड़ी

    प्लेन शिफॉन साड़ी में ऋद्धी बेहद स्टनिंग दिख रही हैं। ऐसी साड़ियां गर्मियों के लिए परफेक्ट होती हैं, राखी पर आप ऐसी साड़ी भी चुन सकती हैं।

मिरर वर्क शरारा सूट

    मिरर वर्क शरारा सूट का इन दिनों काफी ज्यादा चलन है। ऐसे सूट भाई को राखी बांधने के लिए आप भी कैरी करें,यह आपको खूबसूरत लुक देगा।

शिमरी साड़ी

    शिमरी साड़ी में ऋद्धी बला की सुंदर दिख रही हैं। इस तरह की साड़ियां 2025 के लेटेस्ट फैशन में से एक है,आप भी इसे ट्राई करें।

सिल्क सूट

    सिल्क सूट पहनें श्रद्धी काफी ज्यादा सुंदर लग रही हैं। इस तरह के सूट रक्षाबंधन के लिए बेस्ट हैं,आप भी इसे ट्राई करें।

प्लेन शिफॉन साड़ी और कॉर्सेट ब्लाउज

    प्लेन शिफॉन साड़ी और कॉर्सेट ब्लाउज में ऋद्धी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। इस रक्षाबंधन सबसे अलग दिखने के लिए आप ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

    राखी पर लेगेंगी परम सुंदरी, ट्राई करें Riddhi Dogra जैसे एथनिक्स।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।