Naagin के हॉट गाउन लुक्स हैं कमाल


Megha Jain
14-03-2023, 11:33 IST
gbsfwqac.top

    टीवी और नागिन फेम एक्ट्रेस सुरभि चांदना रील और रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत दिखती हैं। रील लाइफ में तो वो ज्यादातर एथनिक में ही दिखती हैं। लेकिन, उनका वेस्टर्न लुक भी बेहद खूबसूरत है। आइए, आपको उनके कुछ गाउन लुक्स दिखाते हैं -

मल्टीकलर गाउन

    सुरभि का बेबी पिंक और ब्लैक कलर का गाउन बेहद खूबसूरत लग रहा है। इस गाउन में उनकी टोंड बॉडी नजर आ रही है।

डबल शेड गाउन

    सुरभि के सिल्वर कलर के गाउन पर गोल्डन कलर से वर्क हुआ है। इसके फ्रंट में नेट डीप-वी नेकलाइन है जिसमें वे सुंदर लग रही हैं।

ऑफ-व्हाइट गाउन

    सुरभि ने ऑफ-व्हाइट कलर का ऑफ-शोल्डर गाउन कैरी किया है। इस पर व्हाइट कलर की एंब्रॉयडरी बेहद प्यारी लग रही है।

गोल्डन शिमरी गाउन

    सुरक्षि ने गोल्डन कलर का शिमरी गाउन कैरी किया है। इस लुक में वे बेहद हॉट और ग्लैमरस लग रही हैं।

ब्लैक गाउन

    सुरभि ने ब्लैक कलर का स्टाइलिश गाउन कैरी किया है। इसमें अलग से स्लीव्स जोड़ी गई हैं जो उन्हें स्टाइलिश लुक दे रही हैं।

ब्राउन गाउन लुक

    सुरक्षि ने ब्राउन कलर का गाउन पहना हुआ है। इस थाई-हाई स्लिट गाउन में वे बेहद ही सिजलिंग और ग्लैमरस लग रही हैं।

पिंक गाउन

    सुरभि ने पिंक कलर का कट-स्लीव्स गाउन कैरी किया है। इसके साथ मिनिमल मेकअप और इयररिंग्स कैरी किए हैं।

    आप भी सुरभि के इन गाउन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com