बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इंडियन और वेस्टर्स दोनों आउटफिट्स में नजर आती हैं। उन पर जितने इंडियन आउटफिट्स खूबसूरत लगते हैं। उतना ही वो वेस्टर्न में हॉट और सेक्सी नजर आती हैं। चलिए, आज उनके कुछ वेस्टर्न अंदाज पर नजर डालें-
पर्पल गाउन
भूमि ने पर्पल कलर का गाउन कैरी किया है। इस मैटेलिक गाउन के साथ उन्होंने ग्रीन कुंदर वाले इयररिंग्स पहने हैं।
ब्राउन ड्रेस
भूमि ने ब्राउन बेल्ट कॉटन गेबार्डियन यूटिलिटी सेट में नजर आ रही हैं। इस आउटफिट में वे बेहद ही कहर बरसा रही हैं।
ब्लैक कोट एंड ट्राउजर
भूमि ने ब्लैक कलर के कट स्लीव्स कोट के साथ ट्राउजर कैरी किया है। आप भी इस लुक को आसानी से क्रिएट करके ट्राई कर सकती हैं।
स्लिट गाउन
भूमि ने पीच कलर का गाउन कैरी किया हुआ है। इसे शोल्डर्स पर फेदर है जो लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है।
ब्रालेट एंड जींस
भूमि ने ब्लू ब्रालेट के साथ लाइट कलर की रिप्ड जींस कैरी की हुई है। इस आउटफिट को आप भी रिक्रिएट करके ट्राई कर सकती हैं।
ट्रांस्पेरेंट ड्रेस
भूमि ने क्रीम कलर की नेट कवर वाली बॉडीकॉन ड्रेस के साथ ब्लू लॉन्जरे कैरी की हुई है। इस ड्रेस में वे हॉटनेस का तड़का लगा रही हैं।
येलो आउटफिट
भूमि पेडनेकर ने येलो कलर के ब्रालेट कैरी की है। इस आउटफिट में वे बेहद ही सिजलिंग लग रही हैं।
आप भी शादियों में भूमि के ट्रेडिशनल लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com