Mother's Day पर मां को गिफ्ट करें ये खूबसूरत सूट्स


Gargi Dwivedi
04-05-2025, 11:01 IST
gbsfwqac.top

    11 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाएगा। ऐसे में अगर आप अपनी को कुछ अच्छा गिफ्ट करना चाहते हैं,तो ये आइडिया आपके जरूर काम आ सकता है। जी हां आपके बॉलवुड एक्ट्रेसेस के खूबसूरत सूट कलेक्शन्स लेकर आए हैं। ये डिजाइन सूट आप मदर्स डे पर अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं।

बनारसी सूट

    बनारसी सूट में सोनाली बेहद सुंदर लग रही हैं। इस तरह के सूट आप भी मदर्स डे पर अपनी को गिफ्ट कर सकते हैं,यह उन्हें खूबसूरत लुक देगा।

बंधेज शरारा सूट

    बंधेज शरारा सूट आजकल काफी फैशन में है। आप भी अपनी मां को मदर्स पर यह सुंदर सूट उपहार दे सकते हैं।

शिफॉन शरारा सूट

    शिफॉन शरारा सूट सोनाली पर काफी खूबसूरत लग रहा है। इस तरह के सूट लंबी महिलाओं पर काफी सूट करता है,अगर आपकी मां लंबी हैं,तो यह सूट उन्हें मदर्स डे पर गिफ्ट कर सकते हैं।

चिकनकारी सूट

    चिकनकारी सूट में श्वेता तिवारी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह के सूट गर्मियों के लिए बेस्ट होते हैं। आप भी ऐसे सूट अपनी मां के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं।

सिल्क शरारा सूट

    सिल्क शरारा सूट हर उम्र की महिलाओं पर खूबसरूत लगते हैं। आप भी अपनी मां को इस तरह के क्लासी सूट गिफ्ट कर सकते हैं।

मिरर वर्क अनारकी सूट

    मिरर वर्क अनारकी सूट सोनाली पर काफी जच रहा है। इस तरह के सूट इन दिनों चलन में है,आप भी इसे कैरी कर सकते हैं,यह आपकी मां पर खूबसूरत लगेगा।

फ्लोरल प्लाजो कुर्ता सूट सेट

    फ्लोरल प्लाजो कुर्ता सूट सेट श्वेता तिवारी पर काफी जच रहा है। ऐसे सूट गर्मियों के लिए बेस्ट होते हैं। मदर्स डे पर आप इस तरह के सूट भी मां को गिफ्ट दे सकते हैं।

    Mother's Day पर मां को गिफ्ट करें ये खूबसूरत सूट्स।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।