Mother's day पर मां के साथ दिल्ली के आसपास इन जगहों पर जाएं घूमने
Smriti Kiran
07-05-2024, 09:44 IST
gbsfwqac.top
हर साल 11 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। अगर आप भी इस दिन को खास बनाना चाहते हैं, तो मां के साथ दिल्ली के आसपास मौजूद कुछ खास जगहों पर घूमने का प्लान कर सकते हैं। आइए जानें-
हरिद्वार व ऋषिकेश
अगर आपकी मां एडवेंचर लवर होने के साथ ही धार्मिक प्रवृत्ति की हैं, तो उन्हें हरिद्वार और ऋषिकेश लेकर जा सकते हैं, जहां मंदिरों और गंगा आरती के दर्शन के अलावा कई एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं।
मथुरा
दिल्ली से मथुरा और वृंदावन काफी नजदीक है। अगर अपका मां को कृष्ण की भक्त हैं, तो इन स्थानों पर जाना न भूलें।
अयोध्या
दिल्ली से अयोध्या भी वन नाइट जर्नी है। वहां भगवान राम का भव्य मंदिर भी देखने मां को लेकर जा सकते हैं।
कुरुक्षेत्र
मां को लेकर आप कुरुक्षेत्र भी जा सकते हैं, जहां भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। उसके अलावा वहां कई अन्य घूमने वाली भी जगहें हैं।
हिल स्टेशन
अगर आपकी मां को हिल स्टेशन जाना अच्छा लगता है, तो दिल्ली के आसपास मौजूद मसूरी, रानीखेत, लैंसडाउन और मोरनी आदि जगहों पर भी घूमने जा सकते हैं।
शिमला-मनाली
भीषण गर्मी व शोर-शराबे से दूर शानदार मौसम का मजा लेना चाहते हैं या यूं कहें कि सुकून के पल बिताना चाहते हैं, तो मां को शिमला, मनाली, नैनीताल आदि जगहों पर लेकर जा सकते हैं।
मुरथल
खाने-पीने के शौकीन हैं, तो मां को दिल्ली के आसपास मौजूद फेमस रेस्टोरेंट लेकर जा सकते हैं।टेस्टी पराठे के लिए यह जगह बेहद मशहूर है। यहां आप वॉटर पार्क में कुछ फन एक्टिविटी भी एंजॉय कर सकते हैं।
आप भी अपनी मां को दिल्ली के आसपास मौजूद इन जगहों पर लेकर जा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com