LGBTQ फ्रेंडली हैं देश के ये शहर, प्राइड मंथ में जाएं घूमने
Jyoti Shah
03-06-2023, 17:29 IST
gbsfwqac.top
हर साल जून के महीने में प्राइड मंथ मनाया जाता है। भारत के कई शहर अब lgbtq फ्रेंडली बन चुके हैं। इनमें से 5 शहरों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जहां आप घूमने जा सकते हैं।
गोवा
इसकी राजधानी पणजी एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों के लिए एक परफेक्ट जगह है। इस शहर में घूमने के लिए गे-फ्रेंडली क्लब और बीच हैं, जहां आप प्राइड मंथ के दौरान घूमने जा सकते हैं।
बैंगलुरु
इस जगह को क्वियर फिल्म फेस्टिवल का गढ़ कहा जाता है। यह फेस्टिवल 2008 में शुरू हुआ, जिसमें समलैंगिक, ट्रांसजेंडर और लिंग अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व करने वाले सिनेमा को खास दर्जा मिला था।
मेगा सिटी
यहां प्राइड परेड और शोबिज इंडस्ट्री देखने लायक होता है। देश का एंटरटेनमेंट कैपिटल होने की वजह से यहां शहर द मुंबई क्वीर फिल्म फेस्टिवल भी आयोजित किया जाता है।
फेस्टिवल करें इंजॉय
यह फेस्टिवल समलैंगिक, ट्रांसजेंडर और क्वीर फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए समर्पित होता है। ऐसे में आप प्राइड मंथ के दौरान यहां घूमने जा सकते हैं।
लद्दाख
देश में खूबसूरत जगहों पर छुट्टी बिताने के लिए खूबसूरत स्थानों में से एक लद्दाख गे ट्रैवल एजेंसी भी है। यह ऑफबीट जगहों पर ले जाने के साथ-साथ नए दोस्तों से मिलने का अवसर भी देती है।
कोलकाता
यह जगह कला और संस्कृति की समृद्ध, विरासत के लिए जाना जाने वाला देश के महानगरों में से एक है। यहां आपको एलजीबीटीक्यू समुदाय का सम्मान करने वाले कई लोग मिल जाएंगे।
एलजीबीटी फिल्म महोत्सव
कोलकाता सालाना भारत के सबसे पुराने एलजीबीटी फिल्म और वीडियो महोत्सव का आयोजन करता है, जिसकी शुरूआत 2007 में हुई थी। अगर आपका ऐसी किसी जगह जाने का मन है, तो यहां जा सकते हैं।
इन जगहों पर आप अपने पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो लाइक और शेयर करें। अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com