मां को कराएं स्पेशल फील, भारत की इन जगहों की कराएं सैर


Jyoti Shah
08-05-2024, 15:00 IST
gbsfwqac.top

    मदर्स डे कुछ ही दिनों में आने वाला है। ऐसे में अगर आप उन्हें कुछ स्पेशल सरप्राइज देने की सोच रही हैं, तो भारत की कुछ जगहों पर घुमाने लेकर जा सकती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप अपनी मां के साथ भारत की किन जगहों को एक्सप्लोर करने जा सकती हैं।

उदयपुर

    इसे झीलों का शहर भी कहा जाता है। आप अपनी मां के साथ उदयपुर का दीदार करने जा सकती हैं। यहां शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम और कठपुतली शो भी होते हैं।

कोडाइकनाल

    तमिलनाडु में स्थित यह हिल स्टेशन बहुत मशहूर है। ऐसे में आप अपनी मां के साथ कोडाइकनाल को एक्सप्लोर करने जा सकती हैं।

उज्जैन

    महाकाल के दर्शन करने और मन को शांत करने के लिए आप अपनी मां को मदर्स डे पर उज्जैन लेकर जा सकती हैं। यहां के दर्शन करके उन्हें बहुत अच्छा अहसास होगा।

मैसूर

    यह खूबसूरत जगह कर्नाटक में स्थित है। यहां आपको शानदार महल और भव्य इतिहास देखने को मिलेगा। आप मैसूर के मंदिरों के दर्शन करने भी जा सकते हैं।

दार्जिलिंग

    मदर्स डे के दिन को सेलिब्रेट करने के लिए पश्चिम बंगाल में मौजूद इस जगह पर जाना बेस्ट साबित हो सकता है। यहां के शानदार नजारे आपकी मां का दिल जीत लेंगे।

नैनीताल

    कम बजट में अपनी मां को बेस्ट सरप्राइज देना चाहती हैं, तो उनके साथ नैनीताल घूमने जा सकती हैं। यह जगह आपकी मां को बहुत पसंद आएगी।

शिमला

    मां को खूबसूरत वादियां दिखाने के साथ-साथ उन्हें मंदिरों के दर्शन भी कराना चाहती हैं, तो शिमला घूमने जा सकती हैं। यहां आपको कई घूमने की जगहें मिल जाएंगी।

    भारत की इन जगहों को अपनी मां के साथ एक्सप्लोर करना बेस्ट साबित हो सकता है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।