वाराणसी की 7 सबसे अच्छी घूमने की जगहें, आप भी करें एक्सप्लोर


Smriti Kiran
17-07-2025, 15:30 IST
gbsfwqac.top

    वाराणसी शहर अध्यात्म और मोक्ष की नगरी के नाम से मशहूर है। इसका पुराना नाम काशी और बनारस है। इस नगर में कई प्राचीन, पौराणिक अवशेष हैं, जो पर्यटकों को काफी आकर्षित करते हैं। आइए वाराणसी में घूमने की कुछ जगहों के बारे में जानते हैं।

काशी विश्वनाथ मंदिर

    भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में स्थित है। यह मंदिर अति प्राचीन है। वाराणसी गए और इस मंदिर का दर्शन नहीं किए तो, आपका इस जगह पर घूमने जाना अधूरा है। इसकी प्रसिद्धि श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है।

अस्सी घाट

    अस्सी घाट गंगा नदी के दक्षिणी छोर पर स्थित है। इस जगह पर महान कवि तुलसीदास का निधन हुआ था। इस जगह की खूबसूरती के कारण पर्यटक यहां आना पसंद करते हैं। सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा इस जगह से देखते ही बनता है।

गंगा आरती

    अस्सी घाट पर सुबह की गंगा आरती बेहद शानदार होती है। वैसे गंगा नदी की भव्य आरती देखनी है, तो वाराणसी में शाम की गंगा आरती देखें। उससे ज्यादा भव्य और अध्यात्म की खुशबू आपको कहीं और नहीं मिलेगी।

रामनगर फोर्ट

    वाराणसी में स्थित रामनगर फोर्ट बलुआ पत्थर से बना है। इस पोर्ट में वेद व्यास मंदिर, राजा का निवास स्थान आदि समर्पित संग्रहालय देखने जा सकते हैं।

नया विश्वनाथ मंदिर

    वाराणसी में आप नया विश्वनाथ मंदिर देख सकते हैं। यह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर के अंदर स्थित है। इस परिसर में 7 अलग-अलग भगवान प्रतिष्ठित मंदिर हैं, जो श्रद्धालुओं को आकर्षित करते हैं।

दशाश्वमेध घाट

    वाराणसी में मौजूद दशाश्वमेध घाट वह घाट है, जहां ब्रह्मा जी ने दस अश्वमेघ यज्ञ किया था। यह घाट पूजा-अनुष्ठान व अन्य धार्मिक कामों के लिए प्रसिद्ध है। इस घाट पर होने वाली गंगा आरती देश ही नहीं दुनियाभर में मशहूर है।

अन्य जगहें

    इन सबके अलावा आप वहां दुर्गा मंदिर, संकटमोचन मंदिर, मणिकर्णिका घाट, भारत कला भवन म्यूजियम आदि जगहों को भी देखने जा सकते हैं। वाराणसी से लगभग 12 किमी दूर सारनाथ भी देखने जा सकते हैं।

    आप भी वाराणसी की इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com