हेयर कंडीशनर सिर्फ आपके बालों को मैनेजेबल नहीं बनाता, बल्कि अन्य काम भी करता है। ज्यादा फायदा पाने के लिए इससे सही ढंग से लगाना बहुत जरूरी है। आप हेयर कंडीशनर कैसे लगाती हैं?
कंडीशनर का क्या काम है?
कंडीशनर एक मॉइश्चराइजिंग एजेंट है जो आमतौर पर सिलिकॉन और तेलों से बना होता है। शैम्पू आपके सिर से गंदगी हटाने का काम करता है, लेकिन कंडीशनर आपके बालों में नमी वापस लाने में मदद करता है।
कंडीशनर अप्लाई करने का सही तरीका
हमारे बालों को अच्छे कंडीशनर की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। लेकिन इसे सही ढंग से अप्लाई करना भी उतना ही जरूरी है। अगर आप बालों पर सही ढंग से कंडीशनर नहीं लगाते हैं या फिर बहुत जल्दी-जल्दी इसे अप्लाई करते हैं, तो भी आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है। इसे लगाने का सही तरीका यह है-
बालों को करें गीला
अगर आपके बाल बहुत ज्यादा गीले हैं, तो कंडीशनर सही ढंग से नहीं लगेगा। इसलिए पहले बालों से अतिरिक्त पानी को निकाल लें। उसके बाद ही कंडीशनर को लेकर अपने बालों पर लगाएं।
हेयर लेंथ पर लगाएं कंडीशनर
इसे शैम्पू की तरह न लगाएं। कंडीशनर सही तरीके से आपके बालों को पोषण प्रदान करे इसके लिए उसे हेयर लेंथ पर लगाना चाहिए और इसके बाद बड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करें।
कम से कम 3 मिनट लगाएं
क्या आप कंडीशनर लगाकर तुंरत बाल धो देती हैं? यह गलत तरीका है! कंडीशनर अप्लाई करने के बाद कम से कम 3 मिनट रुके और फिर बालों को धोना चाहिए।
बालों को अच्छी तरह से धोएं
2 से 3 मिनट बालों को गहराई से पोषण देने के लिए काफी है। अब जब आपने बालों को सही ढंग से कंडीशन करने का तरीका सीख लिया है तो लास्ट स्टेप अपने बालों को अच्छी तरह साफ पानी से धोना है।
हफ्ते में कितनी बार कंडीशन करें
आपको अपने बालों को कितनी बार कंडीशन करना चाहिए यह आपके बालों के टाइप और आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे कंडीशनर के प्रकार पर निर्भर करता है।
अब आप भी बालों पर इस तरह से कंडीशनर लगाएं और अपने बालों को फ्रिजी होने से और टूटने से बचाएं। इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें herzindagi.com