ग्‍लोइंग त्‍वचा के लिए सिर्फ 2 स्‍टेप्‍स में करें केयर


Pooja Sinha
13-01-2023, 19:01 IST
gbsfwqac.top

    हालांकि, त्‍वचा की देखभाल के लिए बहुत सारे उपाय हैं। लेकिन समय की कमी के चलते महिलाएं लंबे स्किन केयर रूटीन को अपनाने से बचती हैं।

    आज हम 2 स्‍टेप स्किन केयर रूटीन के बारे में बता रहे हैं जिससे आप त्‍वचा के पोर्स को कम करके नेचुरली ग्‍लोइंग और जवां त्‍वचा पा सकती हैं।

स्‍टेप-1

    क्‍लींजर पहले स्‍टेप में आपको ग्रीन टी और दूध से बने क्‍लींजर का इस्‍तेमाल करना है। ग्रीन टी में मौजूद टैनिन एस्ट्रिंजेंट की तरह काम करता है और दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो पोर्स को गहराई से साफ करता है।

विधि

  • 2 बड़े चम्‍मच दूध में ग्रीन टी को डिप करें।
  • इसमें कॉटन पैड को भिगोकर चेहरे को साफ करें।

फायदे

    ठंडे टी बैग्स को आपकी आंखों के आस-पास लगाने से सूजन को कम होती हैं और त्वचा टाइट होती हैं, जिससे आपकी त्‍वचा ग्‍लोइंग दिखती है। त्वचा को साफ करने के लिए दूध का इस्‍तेमाल करने से मुंहासे कम होते हैं।

स्‍टेप-2 फेस मास्‍क

    दूसरे स्‍टेप में आपको चेहरे पर फेस मास्‍क लगाना होगा। यह स्किन को रिपेयर करके उसे जवां और शाइनी बनाता है और इससे आपकी त्‍वचा हाइड्रेट रहती है।

विधि

  • बाउल में 1 बैग ग्रीन टी से पाउडर निकाल लें।
  • फिर 2 छोटे चम्‍मच अंडे की सफेदी डालकर पेस्‍ट बना लें।
  • इसे कुछ देर चेहरे और गर्दन पर लगाकर धो लें।

फायदे

    अंडे की सफेदी में मौजूद प्रोटीन त्वचा को टाइट करता है और एक्‍स्‍ट्रा ऑयल को सोख लेता है। साथ ही अंडे की सफेदी में विटामिन्‍स और मिनरल्‍स होते हैं जो त्वचा को काफी फायदे पहुंचा सकते हैं।

    त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाने के लिए इस स्किन केयर रूटीन को आजमाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com