herzindagi
Easy homemade puja thali decoration

Karwa Chauth Thali Decoration 2025: करवा चौथ पूजा थाली को सजाने के ये 5 आइडिया लगाएंगे चार-चांद, खर्च करने होंगे मात्र 50 रुपये

Karwa Puja Thali Decoration Ideas: अगर आप बाजार में मिलने वाली पूजा थाली खरीदने के बजाय पुरानी पूजा थाली को सजाना चाहती हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। यहां आज हम आपको 50 रुपये में पूजा थाली कैसे सजा सकते हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं। नीचे देखें आइडियाज-
Editorial
Updated:- 2025-10-09, 12:04 IST

50 Rupaye Me Kaise Sajayen Karwa Puja Thali: करवा चौथ का त्योहार हर सुहागन के लिए बहुत खास होता है, जिसमें पूजा की थाली का महत्व सबसे ज्यादा होता है। यह थाली केवल सामग्री रखने का बर्तन नहीं बल्कि प्रेम और आस्था का प्रतीक होती है। अब ऐसे में लोग बाजार में बिकने वाली अलग-अलग डिजाइन वाली पूजा थाली खरीद कर लाती हैं, लेकिन कई बार सामान्य से दिखने वाली थलियों का प्राइस बहुत ज्यादा होता है। हालांकि इसके बाद भी कुछ महिलाएं पूजा-थाली खरीद लेती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने घर में मौजूद थाली को सजाकर एक नया लुक दे सकती हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको केवल 50 रुपये खर्च करने की जरूरत है।

इस लेख में आज हम आपको ऐसे पांच आसान आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप घर पर उपलब्ध चीजों का उपयोग करके मिनटों में तैयार कर सकती हैं। नीचे जानें पुरानी थाली को जाने के सस्ते डेकोरेशन तरीके-

करवा चौथ पूजा थाली सजाने के लिए जरूरी सामान

Karwa Chauth Puja Thali decoration

  • प्लास्टिक या रबड़ फूल
  • गोटा-पट्टी
  • चावल
  • हल्दी के घोल
  • रंगोली के रंगों
  • पेंट कलर
  • पुरानी स्टील की थाली
  • पुरानी चुनरी डिजाइन वाला कपड़ा

50 रुपये में करवा चौथ पूजा थाली सजाने के डेकोरेशन के आइडिया

गोटा-पट्टी और लेस का इस्तेमाल- करवा पूजा थाली को सजाने के लिए आप गोटा पट्टी और लेस वाला तरीका अपना सकती हैं। ये दोनों चीजे आपको आसानी से 20 से 30 रुपये की मिल जाएगी। साथ ही 10 रुपये का ग्लू खरीद लें।
इसके बाद थाली को किसी एक रंग से पेंट करें। कुछ देर सूखने के बाद इसके किनारे पर गोटा-पट्टी चिपकाएं।
अगर कलर नहीं है, तो आप इसे स्किप कर सकती हैं। आप गोटे से थाली पर स्वास्तिक या ओम का डिजाइन भी बना सकती हैं।

karwa chauth thali decoration


इसे भी पढ़ें-  Karwa Chauth Puja Thali: बाजार से खरीदने के बजाय घर पर ऐसे डेकोरेट करें करवा चौथ की पूजा थाली

फूलों वाला अपनाएं तरीका- थाली को सजाने के लिए आप प्लास्टिक-रबड़ या फिर ओरिजिनल फूलों की पंखुड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं। फूल आपको आसानी से 10-20 रुपये में ढेर सारे मिल जाएगा। अब ग्लू लगाकर थाली पर फूलों की पंखुड़ी को फैला दें। इसके अलावा आप चाहे, तो अलग-अलग फूलों का प्रयोग कर सकती हैं।

 how to decorate karwa chauth thali with flower

चावल, हल्दी और कुमकुम का करें इस्तेमाल- थाली को सजाने के लिए आप चावल के आटे में पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। अब एक टूथपिक या माचिस की तीली की मदद से इस पेस्ट से थाली के किनारों पर छोटे-छोटे डॉट या बेल बनाएं। जब यह हल्का गीला हो, तो इसके ऊपर हल्दी या कुमकुम छिड़क दें। थाली को थोड़ा तिरछा करके एक्स्ट्रा कलर छोड़ दें।

Budget-friendly Karwa Chauth thali

कलरफुल पेपर या वेलवेट कपड़े का करें इस्तेमाल- करवा थाली को सजाने के लिए आप वेलवेट के कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं। कागज को थाली के आकार में काट लें। इसे थाली के मध्य भाग में गोंद की मदद से चिपका दें।
अब इस पर अपनी पूजा सामग्री रखें। आप चाहें तो कागज के किनारों पर ग्लू के डॉट लगाकर उन पर थोड़े से चावल या मोती भी चिपका सकती हैं।

How to decorate Karwa Chauth thali at home

पेंट कलर से सजाएं थाली- अगर आपको ड्राइंग करना पसंद है, तो आप पेंट कलर से अपनी थाली को बाजार में मिलने वाली एक्सपेंसिव थाली जैसा लुक दे सकती हैं। इसके लिए लाल और सफेद रंग के पेंट कलर की जरूरत पड़ेगी। अब इसकी मदद से थाली पर अपनी मनपसंद कोई आकृति बनाएं।

Easy homemade puja thali decoration

इसे भी पढ़ें- करवा चौथ पर छलनी और जल के लोटे को इन 4 तरीकों से सजाएं, डेकोरेशन के यूनिक तरीके आएंगे बेहद काम

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik, shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।