herzindagi
image

Karwa Chauth Wishes & Quotes 2025: व्रत की हर रस्म में ढला है सुहाग का रंग, खुशियों से भरा रहे आपका जीवन...करवा चौथ के अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश और त्योहार को बनाएं खास

Karwa Chauth Quotes 2025: करवा चौथ का पर्व पति-पत्नी के लिए बहुत खास होता है और यह उनके अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में अब आप भी करवा चौथ पर अपनों को शुभकामनाएं भेजकर इस त्योहार को खास बना सकती हैं। आज हम आपको करवा चौथ से जुड़े कुछ ऐसे आइडिया बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने प्रियजनों को ये शुभकामनाएं और स्टेटस भेजकर बधाई दे सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-10, 16:35 IST

Karwa Chauth Wishes for Husband & Wife 2025: करवा चौथ का पर्व हर सुहागिन महिला के लिए बहुत खास होता है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र और अखंड सुहाग की कामना में उपवास करती हैं और चंद्रमा की पूजा करके व्रत खोलती हैं। यह व्रत न केवल प्रेम और समर्पण का प्रतीक है, बल्कि आपसी विश्वास और एक-दूसरे के प्रति अटूट आस्था का पर्व भी है। करवा चौथ के मौके पर महिलाएं सजती-संवरती हैं, पूजा करती हैं और अपने जीवनसाथी के लिए दुआएं मांगती हैं। ऐसे पवित्र अवसर पर शुभकामनाओं और प्यार भरे संदेशों के माध्यम से अपने जीवनसाथी, परिवार और मित्रों को अपनी भावनाएं व्यक्त करना इस त्योहार को और खास बना सकता है। हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शुभकामना संदेश लेकर आए हैं। आप भी यहां पढ़ें करवा चौथ की बेहतरीन विशेज़ और कोट्स, जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेजकर इस दिन को और यादगार बना सकती हैं।

करवा चौथ विशेज (Karwa Chauth Wishes 2025)

1- आपका वैवाहिक जीवन प्रेम और खुशियों से भरा रहे।
आप दोनों के बीच प्रेम हमेशा बना रहे।
आपका प्यार हर दिन और मजबूत हो।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

karwa chauth ki shubhkamnaen

2- आपका रिश्ता हमेशा प्यार और समझदारी से आगे बढे।
इस पावन अवसर पर भगवान से यही प्रार्थना है
आपके जीवन में खुशियों का लगे अंबार।
करवा चौथ की ढेरों शुभकामनाएं।

3- करवा चौथ के दिन व्रत का महत्व समझते हुए
आपके वैवाहिक जीवन में हमेशा प्रेम और सामंजस्य बना रहे।
सभी दुख और परेशानियां दूर हों।
आपका घर खुशियों और आशीर्वादों से भरा रहे।
Happy Karwa Chauth 2025

इसे जरूर पढ़ें: Karwa Chauth Quotes & Status 2025: सात जन्म हम निभाएंगे एक-दूसरे का साथ, हर करवाचौथ की रात करेंगे तेरा ही इंतजार, इन स्टेटस और मैसेज के जरिए अपने पार्टनर को जताएं अपना प्यार

4-पति-पत्नी के बीच विश्वास और स्नेह बढ़ता रहे।
सदा आपके जीवन में प्यार और मिठास बनी रहे।
करवा चौथ के इस पावन दिन की बधाई।
आपका रिश्ता हमेशा सलामत और मजबूत हो।
Happy Karwa Chauth 2025

5-पति की लंबी उम्र की कामना सफल हो।
आपका वैवाहिक जीवन हमेशा मधुर बना रहे।
सभी मुश्किलें आपके रास्ते से दूर हों।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

6-जीवन में खुशियों का लगे अंबार
आपके सुहाग को मिले मां गौरा का आशीर्वाद
श्रृंगार से सजी रहे दुनिया हमेशा
यह व्रत आपके रिश्ते को और मजबूत बनाए हर बार
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।

करवा चौथ कोट्स (Karwa Chauth Quotes 2025)

1-करवा चौथ केवल व्रत नहीं, बल्कि प्रेम का प्रतीक हो।
सच्चा प्यार हर बाधा को पार करे और कभी कोई न दूरी हो।
पति की लंबी उम्र की कामना करें।
रिश्तों में मिठास और विश्वास बना रहे।

2- प्यार वही सच्चा है जो जीवन भर साथ निभाए।
करवा चौथ का व्रत इसी प्रेम को मजबूत बनाए
साथ रहकर आपकी हर मुश्किल आसान हो जाए।
पति-पत्नी का रिश्ता और भी गहरा बना रहे।
Happy Karwa Chauth 2025

karwa chauth ki badhai

3- सच्चे प्रेम की पहचान व्रत और समर्पण से होती है।
करवा चौथ इस समर्पण का प्रतीक है।
साथ रहकर हर मुश्किल आसान हो जाती है।
पति-पत्नी का रिश्ता और भी मजबूत बनता है।

4- प्रेम और विश्वास ही आपके विवाह को अमर बनाए
करवा चौथ के दिन व्रत यही है हमारी कामना
सदा अपने साथी का साथ निभाएं।
रिश्ते में मिठास और प्रेम बना रहे हमेशा

5- करवा चौथ केवल व्रत नहीं, यह प्रेम और भक्ति का प्रतीक है।
पति की लंबी उम्र और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें।
साथ रहकर जीवन को खुशहाल बनाएं।
रिश्तों में सदा प्यार और मिठास बनी रहे।

6- प्यार की शक्ति जीवन में खुशियां लाए अपार
करवा चौथ का व्रत रिश्तों को मजबूत बनाए हर बार
साथ रहकर हर चुनौती का सामना करें आप
पति-पत्नी का रिश्ता हमेशा सलामत रहे सालों-साल ।

करवा चौथ मैसेज 2025 (Karwa Chauth Message in Hindi)

1- आपका वैवाहिक जीवन प्रेम और खुशियों से भरा रहे।
चंद्रमा की रोशनी से आपका जीवन रोशन रहे
सदा घर में खुशहाली बनी रहे।
यही कामना है हमारी भगवान से।

2- इस पावन अवसर पर से प्रार्थना है हमारी
आपका रिश्ता हमेशा प्रेम और विश्वास से भरा रहे।
जीवन की सभी मुश्किलें दूर हों।
आपका घर सुख-समृद्धि से भरा रहे।
Happy Karwa Chauth 2025

3-पति के लिए सच्चे प्रेम और भक्ति से करें व्रत
सदा आपका वैवाहिक जीवन सुख-समृद्धि से भरा रहे।
घर में प्रेम और सामंजस्य बना रहे।
करवा चौथ की ढेरों शुभकामनाएं!

4- इस करवा चौथ भगवान आपके घर में
सुख, प्रेम और समृद्धि की वर्षा करें।
पति-पत्नी का रिश्ता हमेशा मजबूत रहे।
आपका घर प्रेम से रोशन बना रहे।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।

karwa chauth quotes

5-करवा चौथ के इस शुभ अवसर पर
भगवान आपके जीवन में सुख-समृद्धि का वरदान दें।
आपका प्रेम दिन दोगुना रात चौगुना बढ़ता रहे।
आपका घर खुशियों से सदा भरा रहे।

करवा चौथ स्टेटस (Karwa Chauth Status 2025)

1- करवा चौथ का व्रत प्रेम और विश्वास की शक्ति को बढ़ाए
आपके रिश्तों में निराशा कभी न आए
साथी के साथ प्रेम और सम्मान बढ़े हमेशा
रिश्ता आपका सलामत रहे सदा।

2-चंदा की चमक और तेरे प्यार की छांव, करवा चौथ को बनाते हैं हर साल खास कुछ खास
तेरा मेरा प्यार हमेशा बना रहे बस यही हर पल है मेरी दुआ।

3- साथ रहकर हर मुश्किल आसान हो जाए
रिश्तों में हमेशा मिठास बनी रहे, घर में खुशियों का सम्मान हो
आपको करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।

4- करवा चौथ केवल व्रत का नहीं, प्रेम का पर्व हो
सच्चे प्रेम और भक्ति से इसका हर पल हो
रिश्तों में विश्वास और प्यार हमेशा बना रहे
घर में सुख और समृद्धि का आगमन हो।
Happy Karwa Chauth 2025

5- इस करवा चौथ पर आपके घर में
सुख, प्रेम और समृद्धि की हमेशा वर्षा हो।
पति-पत्नी का रिश्ता हमेशा मजबूत रहे।
आपका जीवन खुशियों से भरा रहे।

6-तुम हो तो यह व्रत है
तुम नहीं तो ये जिंदगी अधूरी है
हर जन्म में तेरा साथ मिले
बस यही मेरी आखिरी मजदूरी है।
हैप्पी करवा चौथ 2025

यह भी पढ़ें : Karwa Chauth Chandrodaya Samay 2025: करवा चौथ पर आपके शहर में कब निकलेगा चांद? यहां जानें चंद्रोदय का सही समय

7. इस पावन दिन भगवान से प्रार्थना है
कि आपका वैवाहिक जीवन हमेशा प्रेम और खुशियों से भरा रहे।
प्रेम जीवन और पति-पत्नी का रिश्ता अमर रहे।
करवा चौथ की शुभकामनाएं! 

8. "ईश्वर करे आपके सुहाग की हर खुशी दोगुनी हो,
आपका जीवन प्रेम और विश्वास से भरा हो।
करवा चौथ की मंगल कामनाएं!"

9.  "एक फेरे का रिश्ता सात जन्मों के बंधन से भी गहरा है,
तुम्हारा व्रत मेरे लिए अनमोल और सुनहरा।
तुम्हारे त्याग और प्रेम के लिए धन्यवाद।"

करवा चौथ के शुभ अवसर पर आप भी अपनों को ये शुभकामनाएं भेज सकती हैं और इस पर्व को खास बना सकती हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik.com 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।