herzindagi
Tips to make dhoop batti with dried flowers at home

पूजा में चढ़ाए गए फूलों से घर में ऐसे तैयार करें धूप बत्ती, इसके आगे मार्केट वाली भी पड़ जाएगी फीकी

पूजा में इस्तेमाल होने वाले फूलों का सही इस्तेमाल कहां कर सकते हैं, आज हम इसी के बारे में बताने वाले हैं। दरअसल, आज हम आपको इसकी मदद से घर पर ऑर्गेनिक धूपबत्ती बनाने का तरीका बताने वाले हैं, जो कि आपके लिए बेहद काम के हो सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-14, 16:49 IST

देवी-देवताओं की पूजा-पाठ में अगरबत्ती, कपूर, दीया के अलावा धूप बत्ती का भी इस्तेमाल किया जाता है। कहते हैं, इसकी सुगंध से घरों में सकारात्मकता आती है। साथ ही, यह अपने साथ घर में खुशहाली भी लेकर आता है। लोग भगवान जी की पूजा के लिए वैसे तो मार्केट में मिलने वाली तरह के सुगंधित धूपबत्ती खरीद लेते हैं, लेकिन आज हम आपको इसे घर पर ही असली फूलों से तैयार करने की विधि बताने वाले हैं।

खास बात यह है कि इसके लिए आपको ताजे फूलों की नहीं बल्कि सूखे फूलों से ही यह हो जाएगा। ऐसे में,  आप चाहें तो पूजा-पाठ से निकलने वाले फूलों को भी यूज कर सकते हैं। यहां हम आपको इन्हीं फूलों को सुखाकर धूपबत्ती बनाने का आसान तरीका बताने वाले हैं।

फूलों से घर पर धूपबत्ती बनाने के लिए सामग्री

rose flowers

  • 5-7 गेंदे के फूल
  • 6-8 गुलाब के फूल
  • 1-2 तेजपत्ता
  • कपूर
  • गूगल
  • 2 चम्मच तिल का तेल
  • 1 चम्मच शहद
  • कोयला और गोबर का कंडा
  • चंदन पाउडर
  • 3 चम्मच घी

इसे भी पढ़ें-  

फूलों से धूपबत्ती बनाने की सही विधि

dhoop batti with dried flowers

  • धूपबत्ती बनाने के लिए सबसे पहले सूखे फूलों, गोबर का कंडा, तेजपत्ता, कोयले का छोटा सा टुकड़ा,  गुग्गल, चंदन और हवन चूर्ण को लेकर मिक्सर जार में पीस लें। इसके बाद, तैयार पाउडर को छलनी से छानकर बारीक बुरादे को अलग कर लें।
  • अब, इस पाउडर में घी, तिल का तेल, शहद और पानी डालकर इसे अच्छी तरह मिलाएं। ध्यान रखें पानी की मात्रा 2-3 चम्मच से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • सभी सामग्री को आटे की तरह गूंथ कर इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें। फिर इसे अपने पसंद के अनुसार आकार दे दें। इन सारी बत्तियों को धूप में अच्छी तरह सुखा लें। सूखने के बाद, बस आपका ऑर्गेनिक धूपबत्ती यूज के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़ें-  माता रानी को चढ़ाए गए फूलों को न समझें बेकार, घर से लेकर बगीचे में इस प्रकार से करें दोबारा इस्तेमाल

  • पाउडर यदि ज्यादा सूखा लगे तो इसमें तिल का तेल या घी की मात्रा को बढ़ा दें। यदि आपको तेज सुगंध पसंद है, तो इसमें एसेंशियल ऑयल को मिला सकते हैं। इसके अलावा, गुग्गल या कपूर की मात्रा को भी बढ़ाया जा सकते हैं।
  • साथ ही गेंदे या गुलाब की जगह आप किसी अन्य सुगंधित फूलों का यूज भी कर सकते हैं। इसके अलावाf, इस बात का जरूर ध्यान रखें कि धूपबत्ती पूरी तरह से धूप में सूखी हुई हो, वरना इसे जलाने में दिक्कत हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-  घर में धूप या अगरबत्ती, क्या जलानी चाहिए?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।