herzindagi
shadi ka lehenga kaise saaf karein

करवा चौथ पर शादी का लहंगा पहनने का कर रही हैं प्लान, इन ट्रिक्स से करें ड्राई क्लीन; शाइन और कढ़ाई रहेगी लंबे समय तक बरकरार

Ghar Par Lehenga Kaise Dry Clean Karen:  करवा चौथ के मौके पर सुहागिन महिलाएं अपनी मनपसंद साड़ी,लहंगा या फिर सूट पहनकर सोलह श्रृंगार करती हैं। कुछ महिलाएं इस दिन के लिए नई साड़ी खरीदती हैं, तो वहीं कुछ लोग अपनी शादी का लहंगा पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी इस मौके पर अपनी शादी का लहंगा पहनने का सोच रही है, लेकिन इसकी धुलाई टेंशन का कारण बन रही है, तो आप नीचे लेख में बताए गए ट्रिक्स अपना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-05, 11:00 IST

Karwa Chauth lehenga Cleaning Tips: कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 10 अक्टूबर को पड़ रहा है। इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला उपवास रखती और चांद देखकर व्रत पारण करती है। इस खास मौके पर सुंदर दिखने के लिए महिलाएं मार्केट से नई-नई साड़ी खरीद कर लाती हैं। वहीं कुछ सुहागिनें खासतौर से जिनकी नई-नई शादी हुई होती है। वह अपनी शादी का लहंगा पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं, जो करवा चौथ पर लहंगा पहनने का सोच रही हैं, लेकिन लंबे समय से पैक होने के कारण उसमें से अजीब स्मेल आ रही है। साथ ही लंबे समय से इसे ड्राई क्लीन भी नहीं करवाया है। इस स्थिति में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान और जादुई होम ड्राई क्लीन ट्रिक्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने लहंगे को घर पर ही सुरक्षित रूप से तैयार कर सकती हैं।

शादी के लहंगे को कैसे करें ड्राई क्लीन?

shadi lehenga wash tips

  • सबसे पहले शादी के लहंगे को निकाले और फिर उसे जमीन पर उल्टा करके फैलाएं।
  • इसके बाद एक मुलायम ब्रश लें। अब इसकी मदद से लहंगे पर हुई कढ़ाई के ऊपर जमी गंदगी को हल्के हाथों से झाड़ें।

दाग की करें पहचान

अगर लहंगे पर पर छोटे-मोटे दाग हैं, तो उन्हें हटाना जरूरी है। इसके बाद दाग किस चीज का है, इसकी पहचान करें। आमतौर पर ज्यादातर दाग कॉलर एरिया, कमरबंद और पेटीकोट पर होते हैं।

इसे भी पढ़ें- अरे रुकिए जरा! महंगे कपड़ों में तेल के जिद्दी दाग लगे हैं? ड्राई क्लीनर को देने की जगह घर पर ही यह आसान नुस्खा अपना लें और 1000 रुपये बचा लें

दाग हटाने के लिए बनाएं घोल

easy tricks to dry clean lehenga

  • लहंगे पर लगे दाग को हटाने के लिए एक छोटे कटोरे में हल्का गुनगुना पानी लें और उसमें शैम्पू या ऊनी कपड़ों वाला डिटर्जेंट डालकर मिक्स करें।
  • इसके बाद एक सूती कपड़ा लेकर घोल में भिगोकर निचोड़ लें।
  • अब इस गीले कपड़े से दाग वाले हिस्से को दबाते हुए साफ करें। ध्यान दें कि इसे रगड़ना नहीं है।  
  • ब्लाउज को पानी और सफेद सिरके के घोल से साफ करें। यह बदबू और पीलापन हटाने में मदद करता है।
  • दाग साफ करने के बाद उसे पंखे या हवा वाली जगह पर फैला दें।

शाइन और कढ़ाई की चमक रखने के लिए करें यह काम

इसके बाद लहंगे को सीधा करके, उसे हैंगर पर टांग दें। इसके बाद हैंडलर स्टीमर को कपड़े से थोड़ा दूर रखते हुए स्टीम करें।
 स्टीमिंग से लहंगे पर शिकन को खत्म करता और फैब्रिक में चमक लाता है।
इसके बाद स्टोन वाले हिस्से की चमक के लिए लहंगे को उल्टा करें और उसके ऊपर एक मोटा सूती कपड़ा रखकर सबसे कम टेम्परेचर पर आयरन करें।

सुखाने और स्टोर करने का सही तरीका

how to pack lehenga

दाग साफ करने के बाद, लहंगे को हवादार जगह पर उल्टा करके किसी हैंगर पर टांग दें। पूरी तरह सूखने के बाद लहंगे को हैंगर पर लंबे समय तक टांग कर न रखें, क्योंकि उसके भारी वजन से कंधे की सिलाई खिंच सकती है। लहंगे को एसिड-फ्री टिश्यू पेपर में लपेटकर सूती कपड़े के बैग में रखें।

इसे भी पढ़ें- एक ट्रिक से हटेंगे दाग और चमकेंगे कपड़े, बाजार जैसी ड्राई क्लीनिंग यूं करें घर पर

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।